वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद संभालने के करीब एक महीने बाद जो बाइडेन ने 2021 के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोप को स्पष्ट संदेश दिया था कि अमेरिका वापस आ गया है। उन्होंने कहा था, "ट्रांसअटलांटिक गठबंधन भी वापस आ गया है।" यह बयान बार-बार दोहराया गया, क्योंकि बाइडेन अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को एक असामान्य विचलन के रूप में पेश करना चाहते थे। लेकिन, 5 साल बाद, बाइडेन के ये आश्वासन धरे के धरे रह गए।
ट्रंप ने दुश्मनों की तरह दोस्तों को धमकाया
सत्ता बदली और फिर ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ। ट्रंप ने यूरोप के साथ सात दशकों से चले आ रहे गठबंधनों को नजरअंदाज कर दिया है। वो गठबंधन जिन्होंने जर्मनी के एकीकरण और सोवियत संघ के पतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने सहयोगी नेताओं को धमकाया, ऐसी मांगें रखीं और आरोप लगाए जो आमतौर पर दुश्मनों के खिलाफ होते हैं। इससे उन स्थिर संबंधों को गहरा झटका लगा है जो दशकों से कायम थे, और अब यूरोपीय देश अमेरिकी नेतृत्व के बिना अपना रास्ता खुद तलाशने को मजबूर हो गए हैं।
NATO को ट्रंप ने दिया झटका
इसका सबसे बड़ा उदाहरण ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी थी। उन्होंने डेनमार्क से ग्रीनलैंड को अमेरिका को सौंपने की मांग की, इतना ही कब्जा करने की धमकी तक दे दी। यह एक ऐसा कदम है जो NATO को तोड़ सकता है। उन्होंने निजी मैसेज शेयर किए जो दिखाते थे कि यूरोपीय नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे। ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा लगी तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा कि यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा और कभी-कभी तानाशाह की जरूरत पड़ती है।
दुनिया में अमेरिका की अनिश्चित स्थिति
ट्रंप ने अब ग्रीनलैंड को लेकर भले ही रुख नरम कर लिया है लेकिन लेकिन इस घटना ने अमेरिका की वैश्विक स्थिति को गहराई से अनिश्चित बना दिया है। NATO के नेता पहले से ही ट्रंप की धमकियों का जवाब अमेरिका-मुक्त रणनीतियों से दे रहे थे। अब ऐसे में इससे अगले राष्ट्रपति चाहे डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन दोनों के लिए दूसरे देशों से उस स्तर पर रिश्ते बहाल करना आसान नहीं होने वाला है।
चीजें पहले जैसी नहीं होंगी
जॉन फाइनर जो बाइडेन के पूर्व डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और अब सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के सीनियर फेलो हैं ने कहा, "कुछ हद तक चीजें बेहतर हो सकती हैं, लेकिन वो पहले जैसी कभी नहीं होंगी। समझदार देश अब महसूस करेंगे कि अमेरिका पर भरोसा सिर्फ 4 साल के अंतराल में ही किया जा सकता है, अगर भरोसा किया गया तो।"
कनाडा का बदला रुख
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप की "कनाडा को 51वां राज्य बनाने" वाली चुनौती को नाकाम किया और अब अधिक स्वतंत्र रास्ता अपनाया है। दावोस में कार्नी ने कहा कि नियम-आधारित व्यवस्था की धारणा एक "भ्रम" थी। उन्होंने कहा, "हम बदलाव में नहीं, बल्कि टूटन में हैं।" कार्नी ने मध्यम शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान किया। टैरिफ कम करने में असफल रहने के बाद, कार्नी बीजिंग में शी जिनपिंग से मिले और कृषि उत्पादों (कैनोला, लॉबस्टर, केकड़े) पर कम टैरिफ के बदले चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर लेवी कम करने का सौदा किया है। उन्होंने कहा कि ओटावा-वॉशिंगटन संबंध बीजिंग से "कहीं अधिक बहुआयामी" हैं।
खुलकर बोले यूरोपीय नेता
हाल ही में यूरोपीय संघ और मर्कोसुर (दक्षिण अमेरिकी ब्लॉक) ने लंबे समय से प्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मजबूत बचाव करार दिया। ट्रंप के दावोस पहुंचने से पहले यूरोपीय नेता खुलकर बोल रहे थे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने बिना नियमों वाली दुनिया की चेतावनी दी। बेल्जियम के प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर ने कहा, "बहुत सी रेड लाइनें पार हो गई हैं। खुश जागीरदार होना एक बात है, दुखी गुलाम होना कुछ और अगर अब पीछे हटे, तो गरिमा खो देंगे।" यूके के निगेल फराज ने कहा कि ट्रंप का दृष्टिकोण ट्रांसअटलांटिक संबंधों में सबसे बड़ी दरार है। फ्रांस में जॉर्डन बार्डेला ने EU से अमेरिका के साथ टैरिफ डील सस्पेंड करने की मांग की और इसे कमर्शियल ब्लैकमेल बताया।
ट्रंप ने तोड़ डाले संबंध
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद जिस तरह के कदम उठाए हैं उससे साफ स्थिति दिखाती है कि उन्होंने कनाडा जैसे पड़ोसियों, ट्रांसअटलांटिक संबंधों को गहरे संकट में डाल दिया है। ऐसे में भविष्य में इनकी बहाली आसान नहीं होगी। संबंध बहाल हो भी गए तो भरोसा कहां से आएगा, यह समय ही तय करेगा।
यह भी पढ़ें:
ईरान की सरकार ने विरोध प्रदर्शन को दौरान हुई मौतों का पहली बार जारी किया आंकड़ा, कर दिया खेलागाजा में इजरायली सैनिकों ने इतनी सी बात पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 लोगों की हुई मौत