बांग्लादेश में लंबे समय बाद चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। आपको बता दें कि साल 2024 के अगस्त महीने में भारी हिंसा और प्रदर्शन के बीच शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया था। इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। इसके बाद अब 12 फरवरी को बांग्लादेश में पहली बार आम चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले बांग्लादेश चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है।
कितने उम्मीदवार हैं मैदान में?
बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी BNP ने 288 कैंडिडेट उतारे हैं। वहीं, जमात-ए-इस्लामी ने 224 और जातीय पार्टी ने 192 उम्मीदवार खड़े किए हैं। 249 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन में उतरी नेशनल सिटीजन पार्टी ने 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
चुनाव प्रचार शुरू
बांग्लादेश आगामी राष्ट्रीय चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने राजधानी ढाका और कई अन्य जगहों पर रैलियों का आयोजन किया है। बता दें कि इस चुनाव को बांग्लादेश के इतिहास में सबसे अहम चुनाव माना जा रहा है।
अवामी लीग पर प्रतिबंध
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा किया है। हालांकि, बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसे लेकर मोहम्मद यूनुस पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश में आवामी लीग और BNP लंबे समय से देश की बड़ी राजनीतिक ताकत रही हैं।
किनके बीच है मुकाबला?
बांग्लादेश के आम चुनाव में जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व में 10 दलों का एक गठबंधन बनाया गया है। बता दें कि धर्मनिरपेक्ष समूहों की ओर से जमात-ए-इस्लामी की लगातार आलोचना की जाती रही है। इसके अलावा बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के नेता तारिक रहमान प्रधानमंत्री बनने की रेस में काफी आगे दिख रहे हैं। हाल ही में खालिदा जिया का निधन हो गया था। तारिक रहमान 17 साल बाद ब्रिटेन से बांग्लादेश लौटे हैं।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ लंदन में उठी आवाज, देखें VIDEO