Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज्यादा मैंने सेल्फी दी', IND vs NZ मैच देखने पहुंचे शशि थरूर का ट्वीट वायरल

'न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज्यादा मैंने सेल्फी दी', IND vs NZ मैच देखने पहुंचे शशि थरूर का ट्वीट वायरल

कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को देखने के लिए पहुंचे। IND vs NZ मैच को लेकर शशि थरूर ने एक मजेदार ट्वीट किया है जो कि वायरल हो रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 22, 2026 01:06 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 02:03 pm IST
shashi tharoor india vs nz match- India TV Hindi
Image Source : X (@SHASHITHAROOR) भारत-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे शशि थरूर।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20I मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इस मैच को देखने के लिए कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर भी पहुंचे थे। इस मैच को लेकर शशि थरूर ने एक काफी मजेदार ट्वीट किया है जो कि वायरल हो रहा है।

शशि थरूर ने क्या ट्वीट किया?

भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने के लिए पहुंचे शशि थरूर ने ट्वीट में कहा- "आज रात नागपुर दौरे को स्टेडियम में बैठकर #INDvNZT20I मैच देखकर खत्म किया, किसी एयर-कंडीशन्ड बॉक्स में नहीं, जो 45,000 दर्शकों के जोश और शोर से बिल्कुल अलग हो। न्यूजीलैंड ने जितने रन बनाए, उससे ज़्यादा सेल्फी देनी पड़ीं, लेकिन मैच और जीत का पूरा मजा आया।"

क्या रहा मैच का रिजल्ट?

बुधवार को नागपुर में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले T20I मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने अभिषेक शर्मा के 84 रन (35 गेंद) की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में  7 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।

अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 8 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए और 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 रन बनाए तो वहीं,  रिंकू सिंह ने  20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में चार चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें- नागपुर में बजा टीम इंडिया का डंका, न्यूजीलैंड को 48 रनों से धोया, IND vs NZ मैच में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs NZ: टीम इंडिया जीती, लेकिन ये खिलाड़ी क्यों बन गया विलेन, ये है इसके पीछे की वजह

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement