Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Basant Panchami 2026 Wishes Live: माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें...बसंत पंचमी के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Live now

Basant Panchami 2026 Wishes Live: माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें...बसंत पंचमी के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Basant Panchami 2026 Wishes Live: बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान, कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती का दिन होता है। इस दिन भक्त पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इसके साथ ही इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 22, 2026 01:20 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 02:57 pm IST
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
Basant Panchami 2026 Wishes Live: बसंत पंचमी इस साल 23 जनवरी को मनाई जा रही है। यह दिन वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है। बसंत पंचमी के मौके पर भक्त ज्ञान, कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इस खास मौके पर पीले कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है।  बसंत पंचमी के दिन से प्रकृति में हर तरफ हरियाली, फूलों की खुशबू और नई ऊर्जा देखने को मिलती है। बसंत पंचमी के त्योहार को देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग पूजा करने के साथ साथ अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, करीबियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज, कोट्स, मैसेज भेज सकते हैं। 
 
1. मां सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल आनंद, 
शांति और समृद्धि से भर जाए आपका घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
 
2. माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मों को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
 
3. किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो...
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
 
4. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
आपको बसंत पंचमी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
 
5. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
बसंत पंचमी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
 
6. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
 
7. रंग बरसे पीला और छाए
सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में 
बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Latest Lifestyle News

Live updates :Basant Panchami 2026 Wishes Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 2:57 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    तू स्वर की दाता है,

    तू ही वर्णों की ज्ञाता.

    तुझमें ही नवाते शीष,

    हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 2:33 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,

    विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 2:25 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Basant Panchami 2026

    वीणा के स्वर झंकृत हो, ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाए

    मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर घर खुशियों से महक जाए

  • 2:10 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Vasant Panchami 2026

    पीले-पीले सरसों के फूल,

    पीली उड़े पतंग,

    आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 2:04 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Vasant Panchami

    तू स्वर की दाता है,

    तू ही वर्णों की ज्ञाता.

    तुझमें ही नवाते शीष,

    हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.

    वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 1:55 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Basant Panchami Wishes

    किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,
    कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो...
    जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो!
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

  • 1:24 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Happy Vasant Panchami

    माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
    दुष्कर्मों को जीवन में वर्जित करें,
    बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
    आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

     

  • 1:20 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

    माता सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
    दुष्कर्मों को जीवन में वर्जित करें,
    बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
    आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement