ओडिशा के गंजाम जिले के पात्रपुर ब्लॉक में माकुथारिश्वरी वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान एक अस्थायी बांस का मंच गिरने से दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई।
मंच पर 100 से ज्यादा थे लोग
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब मंच की क्षमता से कहीं अधिक लोग उस पर चढ़ गए। करीब 40 से 50 दर्शकों के लिए बनाए गए इस अस्थायी बांस के मंच पर कथित तौर पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिससे मंच अचानक ढह गया।
फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे। मंच गिरते ही वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई दर्शक उसके नीचे फंस गए।
कुछ लोगों को आई चोटें
घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें और स्थानीय स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रशासन ने आयोजकों और दर्शकों से भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। यह घटना सार्वजनिक कार्यक्रमों, खासकर खेल प्रतियोगिताओं के दौरान अस्थायी मंचों में भीड़ ज्यादा होने के जोखिम को उजागर करती है।
हालांकि, इस घटना के बाद कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन बाद में वॉलीबॉल मैच जारी रखा गया। आयोजकों ने लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में होने वाले टूर्नामेंटों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
बंगाल के BJP विधायक हिरण चटर्जी की दूसरी शादी पर मचा बवाल, 21 साल की मॉडल संग लिए सात फेरे
मुंबई BMC में सामान्य कैटेगरी का होगा मेयर, उद्धव गुट ने लॉटरी प्रक्रिया का किया बहिष्कार