छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा में एक स्टील फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके की चपेट में आने से छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही 5 मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आइए जानते हैं कि घटना के बारे में अब तक क्या पता लगा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में हुई है। धमाका स्टील प्लांट के ‘डस्ट सेटलिंग चैंबर’ में हुआ है। धमाके के दौरान फैक्ट्री की गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई। इस कारण मजदूर बुरी तरह से जल गए। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया है कि 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।
घायलों का इलाज जारी
स्टील फैक्ट्री में हुए धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटानास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान को शुरू किया। जो 5 मजदूर घायल हुए हैं उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर मजदूरों का इलाज जारी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
भाटापारा में हुए हादसे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- "बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित इस्पात संयंत्र में हुए दर्दनाक हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान हुए विस्फोट में श्रमिकों के असमय निधन से मन गहरा आहत है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को बेहतर उपचार हेतु सिम्स, बिलासपुर में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के नाते मैंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव उत्तम चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा बलौदाबाजार कलेक्टर से चर्चा कर पूरे मामले की गंभीर जांच और दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।"
ये भी पढ़ें- VIDEO: सज्जाद को हाथों-हाथ मिली नाबालिग से हैवानियत की सजा, पीले पंजे ने एक झटके में तोड़ दीं अवैध दुकानें
बीजापुर: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद