Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. बीजापुर: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर: मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 6 नक्सलियों के शव मिले हैं। इसके साथ ही दो एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 19, 2026 11:22 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 11:22 pm IST
naxal weapons- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नक्सलियों के पास मिले हथियार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान 6 नक्सली मारे गए हैं। इनमें चार महिला नक्सली भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में स्वचलित हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद की है। थाना भोपालपटनम् एवं थाना फरसेगढ़ के जंगल क्षेत्र, नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम सर्च अभियान पर निकली और 17 जनवरी की सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसीएम दिलीप बेंड़जा सहित कुल 6 माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ स्थल पर सर्च के दौरान दो एके-47 राइफल, एक इसांस राइफल, दो 303 राइफल और एक कार्बाइन सहित कुल छह ग्रेडेड हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं। मारे गए माओवादियों पर कुल 27.00 लाख रूपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक का बयान

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के जंगलों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के दिलीप बेड़जा एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी/कोबरा/एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान  17 जनवरी की सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई, जो 18 जनवरी को शाम तक चली। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दिलीप बेड़जा, माड़वी कोसा,पालो पोड़ियम, लक्खी मड़कम, जुगलो बंजाम, राधा मेटटा का शव मिला। इसके साथ ही ऑटोमैटिक हथियार सहित विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री मौके से बरामद हुई है। 

मुठभेड़ में मारे गये नक्सली

1. दिलीप बेंडजा, नेशनल पार्क एरिया कमेटी इंचार्ज, इनाम 8 लाख रूपये। बीजापुर के अलग-अलग थानों में दिलीप वेंड़जा के विरूद्ध कुल 135 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है।

बड़ी घटनाएं जिनमें दिलीप शामिल रहा है :-
वर्ष -2006 साल्हेपल्ली ग्रामीण की हत्या में शामिल
वर्ष 2007 - रानीबोदली कैम्प पर हमला में शामिल 
वर्ष -2018 भोपालपटनम् कांडलापर्ती मुठभेड़ में शामिल 
वर्ष -2025 छोटेकाकलेर मुठभेड़ में शामिल
वर्ष -2025 अन्नापुर टेकामेटा मुठभेड़ में शामिल
वर्ष- 2025 पील्लूर, टेकामेटा शिक्षादूत की हत्या में शामिल 
2. माड़वी कोसा, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 05.00 लाख रूपये
3. पालो पोड़ियम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 05.00 लाख रूपये 
4. लक्खी मड़कम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 05.00 लाख रूपये
5. गलो बंजाम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 02.00 लाख रूपये
6. राधा मेटटा, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, इनाम 02.00 लाख रूपये
मुठभेड़ मारे गये अन्य माओवादियों के विरूद्ध अलग-अलग थानों में कई मामले पंजीबद्ध है। 

बस्तर में नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर

बस्तर रेंज में निरंतर एवं नियमित रूप से चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के संबंध में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के अंत के मिशन में बस्तर क्षेत्र ने हाल के समय में एक ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है। सुरक्षा बलों द्वारा निरंतर, आसूचना-आधारित अभियानों तथा स्थानीय समुदायों के मजबूत सहयोग के चलते क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से माओवादी प्रभाव को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया गया है। वर्तमान में माओवादी गतिविधियां केवल कुछ छोटे-छोटे समूहों तक ही सीमित रह गई हैं, जो अब पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके हैं। हाल के समय में कई माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी कर ली है और सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने DKSZC सदस्य पप्पा राव तथा शेष बचे अन्य कैडरों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और शांति एवं विकास का मार्ग अपनाएं। 

इस साल 8 नक्सली ढेर

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 2025 में जिले में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 163 माओवादी को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है। वर्ष 2026 में 8 माओवादी ढेर हुए हैं। जनवरी 2024 से अब तक जिले में चलाये गये माओवादी विरोधी अभियान में कुल 229 माओवादी मारे गए। 1126 माओवादी गिरफ्तार हुए एवं 876 माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। 17 जनवरी को अभियान के दौरान जंगल क्षेत्र में भालू के हमले से कोबरा का 1 जवान और वनभैंसा के हमले में एसटीएफ का 1 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है। वर्तमान में  घायल जवानों की स्थिति स्थिर एवं खतरे से बाहर है।

(बीजापुर से संजीव पचौरी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ ने पेश की राष्ट्रीय मिसाल: AI और डेटा एनालिटिक्स से शिक्षा में बदलाव, VKS बना राष्ट्रीय मानक

छठवीं पास युवक ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से की करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाता था शिकार

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement