Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'सिद्धारमैया सहित 140 विधायकों का समर्थन, दोनों नेता एक निष्कर्ष पर पहुंचे', सीएम विवाद पर बोले डीके शिवकुमार

'सिद्धारमैया सहित 140 विधायकों का समर्थन, दोनों नेता एक निष्कर्ष पर पहुंचे', सीएम विवाद पर बोले डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने अपने बयान से राजनीतिक हलचल मचा दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके पास सिद्धारमैया सहित 140 विधायकों का समर्थन है। दोनों ही लोग बैठक कर एक निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 19, 2026 07:27 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 08:20 pm IST
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया- India TV Hindi
Image Source : PTI डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया

कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को सीएम विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य में जारी नेतृत्व विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पार्टी आला कमान की मौजूदगी में चर्चा की है और दोनों नेता एक निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं, लेकिन हर चीज का एक समय होता है। शिवकुमार ने कहा कि वक्त हर सवाल का जवाब देगा। 

कुछ दिनों से दिल्ली में डाले हुए थे डेरा

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि उन्हें सिद्धारमैया सहित 140 विधायकों का समर्थन हासिल है। शिवकुमार ने दिल्ली से बेंगलुरु लौटने के बाद यह टिप्पणी की, जहां वह पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए थे। उन्होंने कहा, 'मैं राजनीतिक और सरकारी कामकाज के सिलसिले में (दिल्ली) जाता हूं। अखबारों और टीवी में खबरें आ रही हैं कि मुझे राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मिलने का समय नहीं मिला। क्या मैं आपको दिखाता रहूं कि मैं किन-किन लोगों से मिला?' 

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक

शिवकुमार ने कहा, 'एक दिन आप (मीडिया) तस्वीरें दिखाते हैं कि मैं (राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ) बैठकर बातचीत कर रहा हूं, फिर खबरें आती हैं कि मैं किसी से मिल ही नहीं पाया।' उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा और कांग्रेस आला कमान से हुई मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। 

भाई के सवाल पर भी बोले डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा, 'मैं इन चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, इसलिए चुप हूं। लेकिन एक बात तय है, वक्त सब कुछ स्पष्ट कर देगा। इसके अलावा मैं किसी और चीज पर चर्चा नहीं करूंगा।' अपने भाई और पूर्व कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि पार्टी आला कमान जल्द अच्छी खबर देगा, शिवकुमार ने कहा, 'मेरा भाई कह रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं और आप (मीडिया) भी यही कह रहे हैं।' 

हर चीज का होता है एक समय

यह पूछे जाने पर कि समर्थकों को उनसे 'बड़ी-बड़ी' उम्मीदें हैं, उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री सहित 140 लोग (कांग्रेस विधायक और समर्थन देने वाले विधायक) मेरे समर्थन में हैं।' उन्होंने कहा, 'क्या आपको पता है कि मुख्यमंत्री और मैंने क्या चर्चा की है? हम जानते हैं कि हमने राहुल गांधी और आला कमान के सामने क्या चर्चा की है और हमने मिलकर क्या निर्णय लिया है। क्या मैं इसे मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से बता सकता हूँ? मैं नहीं बताऊंगा, हर चीज का एक समय होता है। समय ही सब कुछ बता देगा।' 

नवंबर से ही अटकलें तेज

अप्रैल में ‘अच्छी खबर’ आने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, 'देखते हैं, अभी इस पर चर्चा क्यों करें।' कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पिछले साल 20 नवंबर को पांच साल के कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा करने के बाद नेतृत्व में संभावित बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। 2023 में कांग्रेस सरकार के गठन के समय सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते की खबरों के चलते नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा मिली है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement