Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे बीजेपी और RSS', राहुल गांधी ने साधा निशाना, जानिए और क्या बोले?

'सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे बीजेपी और RSS', राहुल गांधी ने साधा निशाना, जानिए और क्या बोले?

राहुल गांधी आज कोच्चि में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे हैं जबकि कांग्रेस सत्ता का विकेंद्रीकरण चाहती है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 19, 2026 04:45 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 05:42 pm IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

कोच्चि : राहुल गांधी ने आज कोच्चि में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दोनों सत्ता का केंद्रीकरण करने की कोशिशों में जुटे हैं जबकि कांग्रेस चाहती है कि सत्ता का विक्रेंद्रीकरण हो।  उन्होंने कहा कि कुछ कॉरपोरेट घराने देश की संपत्ति पर कंट्रोल बनाना चाहते हैं।

बीजेपी चाहती है कि सब लोग चुप रहें 

कोच्चि में कांग्रेस की महापंचायत में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि  BJP चाहती है कि देश में सब लोग चुप रहें और सिर्फ़ कुछ कॉरपोरेट  ही तरक्की करें। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कुछ कॉरपोरेट  को फ़ायदा पहुंचाने के लिए लोगों की लोकतांत्रिक आवाज़ को दबा रही है। ये  घराने देश की संपत्तियों पर अपना कंट्रोल स्थापित करना चाहते हैं।

कोई भी केरल के लोगों को चुप नहीं करा सकता

राहुल गांधी ने कहा कि मैं 100 प्रतिशत यकीन के साथ कह सकता हूं कि कोई भी केरल के लोगों को चुप नहीं करा सकता। कांग्रेस महापंचायत का आयोजन केरल में स्थानीय निकायों के लिए चुने गए कांग्रेस प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने  कहा कि कोच्चि के मरीन ड्राइव में आयोजित पंचायत में कांग्रेस के 15,000 से ज्यादा निर्वाचित प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement