Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर के प्यार का क्या होगा अंजाम? पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार

'दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर के प्यार का क्या होगा अंजाम? पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक ड्रामा 'दो दीवाने सहर में' आपको प्यार का एहसास कराने के लिए तैयार है। टीजर में शुरू से आखिर तक आपको भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2026 02:30 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 02:48 pm IST
Mrunal Thakur- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MRUNALTHAKUR मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी

जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का शानदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देख आपको पुरानी फिल्मों की लव स्टोरी याद आ जाएगी। इस अनोखे रोमांटिक ड्रामा का टीजर आखिरकार, 19 जनवरी को रिलीज हो गया है और यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो कई रोमांटिक और इमोशनल पलों से भरपूर है, जहां पहले लुक ने हमें दो अधूरे लोगों के बीच की एक परफेक्ट लव स्टोरी दिखाई है तो वहीं टीजर एक ऐसे मॉडर्न रोमांस की भी झलक पेश की, जो बहुत ही खूबसूरत है। एक अच्छी पुरानी रोमांटिक फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कभी फेल नहीं होती और शायद ये फिल्म भी सभी को पसंद आए।

दो दीवाने शहर में का टीजर रिलीज

डायरेक्टर रवि उदयावर इस वैलेंटाइन्स डे पर 'दो दीवाने सहर में' लेकर आ रहे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली इम्परफेक्टली परफेक्ट लव स्टोरी से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'दो दीवाने सहर में' के टीजर की शुरुआत एक सीधे-सादे, शर्मीले लड़के शशांक से होती है, जो रोशनी के घर पर उनके माता-पिता के साथ बैठा है। ऐसा लगता है कि वह अरेंज मैरिज के जरिए अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने आया है, लेकिन रोशनी अपने होने वाले पति और घर के इस फॉर्मल माहौल को देखकर खुश हो जाती है। निर्माताओं ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्योंकि हर इश्क परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है। गवाह इस शहर की एक अपूर्ण परफेक्ट प्रेम कहानी।'

सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर की फिल्म कब होगी रिलीज

रवि उद्यावर द्वारा डायरेक्टेड यह आने वाली फिल्म जी स्टूडियोज, रेनकॉर्प मीडिया और भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा बनाई जा रही है। फिल्म में सिद्धांत और मृणाल लीड रोल में हैं। उनके साथ इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा, संदीप धर, नवीन कौशिक और कई अन्य कलाकार भी हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'दो दीवाने शहर में' 20 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर इस साल की सबसे प्रॉमिसिंग ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं और उनकी केमिस्ट्री टीजर में साफ देखने को मिल रही है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद भी आ रही है।

ये भी पढ़ें-

KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में परी ने खोल दी रणविजय की पोल, सच जान हिल जाएगी तुलसी

मारपीट और छोटे कपड़े पहनने से एक्स गर्लफ्रेंड को रोकता था एक्टर, समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाए आरोप

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement