Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ज्यादा बीयर पीने को लेकर हुआ कॉम्पिटिशन, दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

ज्यादा बीयर पीने को लेकर हुआ कॉम्पिटिशन, दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, पढ़ें हैरान करने वाला मामला

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में कथित तौर पर जरूरत से ज्यादा शराब का सेवन करने के कारण दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों में बीयर पीने का कॉम्पिटिशन हुआ था।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 19, 2026 01:44 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 02:56 pm IST
andhra pradesh liquor consuming death- India TV Hindi
Image Source : REPORTER आंध्र प्रदेश में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत।

शराब पीना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इसका एक खतरनाक उदाहरण आंध्र प्रदेश से सामने आया है। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना संक्रांति के दौरान हुई है। जानकारी सामने आई है कि दोनों युवको के बीच कथित तौर पर बीयर पीने का कॉम्पिटिशन हो गया था। आइए जानते हैं कि इस घटना को लेकर क्या कुछ पता लगा है।

दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में संक्रांति के दौरान कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मणिकुमार (उम्र 35 वर्ष) और पुष्पराज (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की गई है। ये दोनों ही युवक कंबमवरीपल्ली मंडल के बांदावड्डीपल्ले गांव के रहने वाले थे। दोनों चेन्नई और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर लौटे थे।

बीयर पीने का कॉम्पिटिशन

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जश्न के तहत पिछले कुछ दिनों से दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। घटना की रात उन्होंने कथित तौर पर अपनी सीमा से अधिक शराब पी ली और बेहोश हो गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बात की भी जानकारी मिली है कि कतिथ तौर पर इन दोनों के बीच बीयर पीने का कॉम्पिटिशन हो गया था और इस कॉम्पिटिशन को जीतने के चक्कर में दोनों ने जरुरत से ज्यादा बीयर पी ली।

पुलिस ने जांच शुरू की

मणिकुमार के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या मौतें अत्यधिक शराब के सेवन से हुई है। मणिकुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो साल का बेटा है, जबकि पुष्पराज अविवाहित था। इस घटना ने गांव में उदासी छा गई है, शोक संतप्त परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग त्योहारी सीजन के दौरान अचानक नुकसान पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बाइक सवार को SP ने की लात मारने की कोशिश, CM के काफिले के लिए कर रहे थे ट्रैफिक कंट्रोल

गो तस्करों के पास 50 करोड़ की संपत्ति! 10 लोग गिरफ्तार, पुलिस की 18 टीमों ने 46 ठिकानों पर की छापेमारी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement