Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में परी ने खोल दी रणविजय की पोल, सच जान हिल जाएगी तुलसी

KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में परी ने खोल दी रणविजय की पोल, सच जान हिल जाएगी तुलसी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है, जिसके आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है। परी जल्द ही रणविजय का सच सबको बताने वाली है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2026 01:58 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 01:58 pm IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों जबरदस्त मसालेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को अपनी कहानी से बंधे हुए है। सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड एक इमोशनल नोट पर शुरू होता है, जब तुलसी परी से उसके शरीर पर लगे चोटों के बारे में पूछती है। वह झूठ बोलती रहती है और कहती है कि वह फर्श पर गिर गई थी।यह सुन तुलसी उसे डांटती है और सच बताने के लिए कहती है, जिससे अंत में परी रो देती है और फिजिकल अब्यूज के बारे में खुलासा करती है, जिसकी वजह से वह परेशान है। तुलसी को वह रणविजय की सच्चाई बता देती है।

परी का दुख सुन हिल जाएगी तुलसी

यह सब देखकर पूर्वी का ब्रेकडाउन हो जाता है और वह बताती है कि उसे हर बात का कितना अफसोस है। वह कहती है कि उसकी पिछली सारी गलतियां कर्म बनकर उसके सामने आ रही हैं। वह आगे बताती है कि उसे चेतावनी के संकेत मिले थे, लेकिन उसने अपने आस-पास की हर चीज और हर किसी को नजरअंदाज करना सही समझा, जिसकी वजह से उसने रणवीर पर आंख बंद करके भरोसा किया। तुलसी हर बात में उसके साथ खड़ी रहती है और उसे भरोसा दिलाती है कि सब ठीक हो जाएगा। वह उससे कहती है कि जिंदगी में इन बातों को आखिरकार मानना ​​ही बेहतर होने का पहला कदम है।

तुलसी और मिहिर के बीच आग लगाएगी नोइना

फिर तुलसी परी को मिहिर के पास ले जाती है और उसे रणवीर के बारे में सच बताती है। वह रणवीर और मिहिर पर गुस्सा करती है और उसे बुरा पिता कहती है क्योंकि उसने अपनी नाक के नीचे हो रही बातों पर ध्यान नहीं दिया और परी की इतनी परवाह नहीं की कि वह देख सके कि रणवीर उसके साथ क्या कर रहा था। नोइना तुलसी को रोकने और बीच-बचाव करने की कोशिश करती है। हालांकि, इससे बात नहीं बनती और बड़ा तमाशा खड़ा हो जाता है। तुलसी नोइना से बीच में दखल न देने के लिए कहती है, लेकिन नोइना जोर देती है कि वह कोई अजनबी नहीं है और मिहिर अपने बच्चों की पसंद के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता, क्योंकि रणविजय वह था जिसे परी पसंद करती थी और घर लाई थी।

नोइना परी पर लगाएगी इल्जाम

कहानी में एक के बाद एक नए मोड़ देखने को मिलेंगे, जो आपको हिला कर रख देंगे। हालात ऐसे बदलते हैं कि नोइना हर बात के लिए परी पर इल्जाम लगाना शुरू कर देती है। वह बात को घुमा देती है और कहती है कि परी झूठ बोल रही है और जोर देती है कि वह सबको सच बताए। तुलसी उसे पीछे हटने और अपने बच्चों की जिंदगी में दखल न देने के लिए कहती है। नोइना बताती है कि वह पिछले 6 सालों से शांति निकेतन वाले घर में परी के साथ रह रही है और उसके सभी झूठों के बारे में अच्छी तरह जानती है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आगे क्या होने वाला है।

ये भी पढे़ें-

मारपीट और छोटे कपड़े पहनने से एक्स गर्लफ्रेंड को रोकता था एक्टर, समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाए आरोप

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' ने पहले वीकेंड में किया इतना कलेक्शन, ऐसा रहा वीर दास की फिल्म का हाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement