AFG vs WI Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों ने इस ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इस वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 19 जनवरी से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी।
अफगानिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम
अफगानिस्तान के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज है। इसके बाद वह सीधे भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो अफगानिस्तान सीरीज खत्म होने के बाद उनकी टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इसकी शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है।
19 जनवरी से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद बचे हुए दो मुकाबले 21 और 22 जनवरी को खेले जाएंगे। सभी मैच दुबई के लोकल टाइम शाम 6:30 बजे और भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से शुरू होंगे। वहीं मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। वेस्टइंडीज की कप्तानी ब्रैंडन किंग कर रहे हैं, वहीं अफगानिस्तान की कमान राशिद खान के पास है।
कब और कहां देख पाएंगे AFG vs WI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव टेलीकास्ट को लेकर बात करें तो इन मुकाबलों का लाइव प्रसारण भारत में किसी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा। वहीं फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख पाएंगे। भारत में भी फैनकोड ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
अफगानिस्तान टीम: सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, जियाउर रहमान शरीफी, नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई
वेस्टइंडीज टीम: एविन लुईस, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, क्वेंटिन सैम्पसन, गुडाकेश मोती, अमीर जांगू, मैथ्यू फोर्डे, जेडन सील्स, शमर स्प्रिंगर, खैरी पियरे, रेमन सिमंड्स, शमर जोसेफ
यह भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार
T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने पर इस दिन होगा फैसला, ICC ने दिया BCB को अल्टीमेटम