भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाओं में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस कारण लोगों के दिलों में खौफ बढ़ता जा रहा है। अब सोमवार को भारत के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं जिससे लोग दहशत में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, लेह-लद्दाख में सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। बता दें कि इस स्तर का भूकंप काफी खतरनाक माना जाता है।
कहां था भूकंप का केंद्र?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से सोमवार को लद्दाख में आए भूकंप के बारे में जानकारी साझा की गई है। ये भूकंप सोमवार को दोपहर 11 बजकर 56 मिनट के करीब आया है। इस भूकंप की तीव्रता 5.7 रही है और इसका केंद्र लद्दाख के लेह में धरती से 171 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें कि इस भूकंप के कारण अब तक किसी जान-माल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली में भी आया भूकंप
सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली में भी सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी थी कि राजधानी दिल्ली को सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 थी और भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था।
क्यों आते हैं भूकंप?
दरअसल, हमारी पृथ्वी में 7 टेक्टोनिक प्लेटें होती हैं। ये टेक्टोनिक प्लेट्स अपने-अपने क्षेत्र में घूमते रहते हैं। हालांकि, घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें कई बार एक फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं। अब इनके टकराने के कारण घर्षण पैदा होता जिससे ऊर्जा निकलती है। ये ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में भूकंप से कांपी धरती, कितनी थी तीव्रता और कहां था केंद्र? यहां जानें
भारत के इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता