Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BMC मेयर चुनाव में उद्धव की पार्टी चल सकती है ये बड़ा दांव, संजय राउत बोले- 'टाइगर अभी जिंदा है'

BMC मेयर चुनाव में उद्धव की पार्टी चल सकती है ये बड़ा दांव, संजय राउत बोले- 'टाइगर अभी जिंदा है'

BMC में मेयर के पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान लगातार जारी है। इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी मेयर पद को लेकर कई बड़े दावे कर दिए हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 19, 2026 11:42 am IST, Updated : Jan 19, 2026 11:48 am IST
Sanjay raut bmc mayor election- India TV Hindi
Image Source : PTI BMC मेयर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र नगर निगम और बीएमसी चुनावों में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच मामला फंस गया है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना ने एक साल के लिए मेयर पद के लिए नई मांग रख दी है। शिवसेना की दलील है कि 23 जनवरी को बालासाहब ठाकरे की जन्म शताब्दी है। ऐसे में बाला साहेब को ट्रिब्यूट के तौर पर मुंबई का मेयर पद पहले साल के लिए शिवसेना को दिया जाए। इस बीच अब शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने भी बीएमसी के मेयर पद के चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

मुंबई शोक सागर में डूब जाएगी- संजय राउत

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा- "जिस दिन भाजपा का मेयर बनेगा, उस दिन मुंबई शोक सागर में डूब जाएगी। समझ आया? जिस दिन भाजपा या गद्दारों का मेयर बनेगा, उस दिन मुंबई शोक सागर में डूब जाएगी। उन्हें क्या लगता है? मोरारजी देसाई ने जब 106 लोग मारे थे, वह काला दिन और भाजपा का मेयर बनेगा वह दिन, एक ही है।"

टाइगर अभी जिंदा है- संजय राउत

संजय राउत ने आगे कहा- "मैंने ऐसा कब कहा कि मेयर नहीं बनेगा? मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ। हम विकल्प देखेंगे, आप चिंता क्यों कर रहे हैं? हम देखेंगे कि आपके गणित में कितने नंबर आए थे 10वीं में पहले वह देखिए, फिर गणित की बात कीजिए। भाजपा वाले अपने मेयर की बात करते हैं, एकनाथ शिंदे के पास पूरे 30 नगरसेवक भी नहीं हैं, वह अपने मेयर की बात करते हैं। अब जिन्हें (मेयर) बनाना है, वे बना लेंगे। हम लोग अभी भी हैं न, 'टाइगर अभी जिंदा है'। अभी भी शिवसेना और हमारे साथियों के पास ऐसा आँकड़ा है जो उन्हें चुनौती दे सकता है। लेकिन कभी-कभी मज़ा भी लेना चाहिए, तो यह मज़ा लेने की बात चल रही है हमारे खेमे में।"

उद्धव सेना चल सकती है बड़ा दांव

सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे शिवसेना का मेयर ना बने और शिंदे शिवसेना की बार्गेनिंग पावर कम करने के लिए उद्धव शिवसेना दांव खेल सकती है। एकनाथ शिंदे को मुंबई महापालिका में बड़ा झटका लग सकता हैं। ये झटका उद्धव ठाकरे की तरफ से दिया जा सकता है। बीएमसी मेयर चुनाव के दौरान वोटिंग के समय उद्धव ठाकरे के सभी पार्षद BMC सदन से वाक आउट कर सकते हैं जिससे सदन की संख्या कम हो जाएगी और बीजेपी को बहुमत सिद्ध करने में आसानी होगी और एकनाथ शिंदे का मोल तोल कम हो सकता है। हालांकि, अभी तक ऑफ़िशियली किसी ने इस तरह का बयान नहीं दिया है पर सूत्रों के अनुसार यूबीटी इस तरह का विकल्प अपना सकती है।

वे इतने डरे हुए क्यों हैं- संजय राउत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने कहा, "नरेंद्र मोदी बीजेपी का मेयर चाहते हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कैसे। बीजेपी के पास पूरा बहुमत नहीं है। शिंदे सेना के जीतने वाले उम्मीदवारों को ताज लैंड्स एंड होटल में, लगभग कैदियों की तरह रखा गया है। होटल जेल बन गया है। केंद्र में सरकार होने और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस जैसा मजबूत मुख्यमंत्री होने के बावजूद, ये कॉर्पोरेटर बंद हैं। वे इतने डरे हुए क्यों हैं?"

ये भी पढ़ें- मुंबई मेयर चुनाव में बड़ा ट्विस्ट, शिवसेना ने 1 साल के लिए मांगा पद, भाजपा ने भी पार्षदों को दे दिया बड़ा आदेश

'मुंबई का मेयर महायुति का होगा...', एकनाथ शिंदे का ऐलान, उद्धव ठाकरे को भी दे दी बड़ी सलाह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement