महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हाल ही में हुए BMC चुनाव में भाजपा शिवसेना गठबंधन (महायुति) ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद भी मुंबई के नए मेयर को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने अपने विजयी पार्षदों को मुंबई के होटल में शिफ्ट कर दिया है। रविवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी के पार्षदों से मुलाकात की है और BMC के मेयर को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।
मेयर पर अब तक बात साफ नहीं
मुंबई में मेयर कौन होगा, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। मेयर का फॉर्मूला क्या होगा, ये भी अभी तक साफ नहीं है। हालांकि, मुंबई के मेयर को लेकर मंथन तेज हो गया है। एकनाथ शिंदे ने अपने 29 नगरसेवकों को मुंबई के ताज होटल में रखा है। सूत्रों की मानें तो बारगेनिंग के लिए बीजेपी पर दबाव बनाया जा रहा है। इस बीच मेयर पद की रेस में कांग्रेस भी कूद गई है। बीजेपी का मेयर न बन सके इसके लिए अब कांग्रेस उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ मिलकर प्लान बना रही है। कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे।
BMC का मेयर महायुति का होगा- एकनाथ शिंदे
मुंबई का मेयर कौन होगा, इसको लेकर शिवसेना नेता और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा ऐलान किया है। एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि बीएमसी का मेयर महायुति का होगा। एकनाथ शिंदे का ये बयान होटल ताज में पार्षदों के साथ मीटिंग करने के बाद आया है। इससे पहले रविवार को बीएमसी में महाविजय के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पहली बार जीत हासिल करने वाले 29 पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने नए पार्षदों को काम करने और जनता से कनेक्ट रहने का निर्देश दिया। बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई ने डेवलपमेंट को अपनाया है और एंटी-डेवलपमेंट को नकार दिया है। मुंबई के लोगों ने अपना भरोसा दिखाया है जिसके दम पर शिवसेना राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
उद्धव ठाकरे पर निशाना
एकनाथ शिंदे ने रविवार को पार्षदों से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे को भी बड़ी सलाद दी है। इस सवाल पर कि क्या ऑपरेशन टाइगर होगा? आपके पार्षद नोट रिचेबल है? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा- हमारे कहां नॉट रिचेबल हैं? हमारे तो सभी यहीं हैं, सभी एक साथ हैं। डर उद्धव ठाकरे के लोगों को होना चाहिए। उन्हें उनके पार्षदों को संभाल कर रखना चाहिए।