Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar World Record: विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है, जिसको अब जाकर विराट कोहली तोड़ने में सफल हुए हैं।
दरअसल, विराट कोहली ने इंदौर को होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा, जो उनके ODI करियर का 54वां शतक रहा। उन्होंने 91 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। इस तरह वह इंदौर में अपना पहला ODI शतक जड़ने में सफल रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले इस मैदान पर कोहली के नाम अर्धशतक भी नहीं था। अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शतक जड़ते ही विराट ने सचिन तेंदुलकर बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
विराट कोहली के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज
विराट कोहली अब ODI क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अलग-अलग मैदानों यानी वेन्यू पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली अब तक 35 अलग-अलग वेन्यू पर ODI शतक जड़ चुके हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने लंबे और शानदार करियर में 34 अलग-अलग मैदानों पर ODI शतक लगाए थे।
सबसे ज्यादा अलग-अलग मैदानों पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- 35 - विराट कोहली
- 34 - सचिन तेंदुलकर
- 26 - रोहित शर्मा
- 21 - रिकी पोंटिंग
- 21 - हाशिम अमला
- 21 - एबी डिविलियर्स
विराट कोहली की नजर अब सचिन तेंदुलकर के भारत में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड पर लगी है। सचिन ने भारत में कुल 42 शतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर 41 शतक जड़ चुके हैं। 2 शतक लगाते ही वह सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देंगे।
भारत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर - 42
- विराट कोहली - 41
- रोहित शर्मा - 28
- राहुल द्रविड़ - 21
- वीरेंद्र सहवाग - 18
- सुनील गावस्कर - 17
- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 16
यह भी पढ़ें
कीवी बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, भारत की धरती पर ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विदर्भ ने रचा इतिहास, सौराष्ट्र को हराकर पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी