अजित पवार की मौत पर शरद पवार का पहला बयान, 'यह एक हादसा है साजिश नहीं, इस पर राजनीति ना हो'
महाराष्ट्र | Jan 28, 2026, 07:58 PM IST
अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर शरद पवार ने बारामती में कहा कि इस पर कोई राजनीति ना हो। यह एक हादसा है, कोई साजिश नहीं। इससे पहले ममता बनर्जी ने इस हादसे की जांच की मांग की थी। वहीं खरगे ने भी ममता की बात का समर्थन किया था।