Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CID को सौंपा जा सकता है सीजे रॉय की आत्महत्या का केस, जानें अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ

CID को सौंपा जा सकता है सीजे रॉय की आत्महत्या का केस, जानें अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ

कन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सीजे रॉय की कथित आत्महत्या के बाद मामला CID को सौंपे जाने की तैयारी है। इनकम टैक्स छापों के दौरान हुई इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं और यही वजह है कि सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का भरोसा दिया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 31, 2026 01:39 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 02:18 pm IST
CJ Roy suicide case, Confident Group chairman death, CID investigation Karnataka- India TV Hindi
Image Source : PTI कन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सीजे रॉय।

बेंगलुरु: कन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सीजे रॉय की इनकम टैक्स छापों के दौरान हुई कथित आत्महत्या के बाद मामले की गहराई से जांच की मांग तेज हो गई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घोषणा की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, 31 जनवरी की शाम या 1 फरवरी की सुबह तक यह केस अशोक नगर पुलिस स्टेशन से राज्य की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को सौंप दिया जाएगा। रॉय का अंतिम संस्कार रविवार को बेंगलुरु में होगा और परिवार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

'इनकम टैक्स के अलावा और कोई मुद्दा नहीं था'

सीजे रॉय के भाई सीजे बाबू ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जोर देकर कहा कि इनकम टैक्स जांच के अलावा कोई अन्य समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा, 'इनकम टैक्स से जुड़े मुद्दे के अलावा और कोई समस्या नहीं थी। इस बारे में मैं पूरी तरह निश्चित हूं।' बाबू ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह 10:40 बजे रॉय से आखिरी बार बात की थी, और अब वह ऑफिस स्टाफ से और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले, रॉय की पत्नी लीना और उनके बेटे रोहित बेंगलुरु के बॉवरिंग अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे थे, जहां कर्नाटक प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद नलपाड़ भी उनके साथ थे।

CID जांच की मांग और उच्च स्तरीय जांच का वादा

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सरकार की ओर से सच्चाई सामने लाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, 'जब इनकम टैक्स के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, तब उन्होंने 5 मिनट मांगे, अंदर गए और खुद को गोली मार ली। हम उच्च स्तरीय जांच करेंगे। केरल से एक टीम यहां आई है; जांच से और विवरण सामने आएंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। वह एक अच्छे व्यवसायी थे। दिल्ली ने भी रिपोर्ट मांगी है। विस्तृत जांच के बाद, हमारी सरकार लोगों को सच्चाई बताएगी।' सूत्रों के मुताबिक, अशोक नगर स्टेशन से यह केस CID को ट्रांसफर किया जा सकता है, ताकि राजनीतिक हलकों और जनता की नजरों में निष्पक्षता बनी रहे।

केरल के विपक्षी नेता वीडी सतीशन ने उठाए सवाल

केरल के विपक्षी नेता वीडी सतीशन ने सीजे रॉय की मौत की परिस्थितियों पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि यह संदिग्ध लगता है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'एक व्यवसायी ईडी छापे से नहीं डरता। इस मामले में लग रहा है कि रूटीन जांच से परे कोई गहरी समस्या हो सकती है।' 

'अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे थे सीजे रॉय'

वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने खुलासा किया है कि दिसंबर में कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था, जिसके लिए 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी जरूरी थी। यह समयसीमा 4 फरवरी तक थी, इसलिए रॉय को समन किया गया था। वह 3 दिन पहले दुबई से लौटे थे। अधिकारी उनके ऑफिस गए, चर्चा की और उनका बयान दर्ज किया, जिसमें वह सहयोग कर रहे थे। फिर उन्होंने 5 मिनट मांगे और अपने चैंबर में चले गए। 20 मिनट बाद पता चला कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है। इसके अलावा, मैंने विभाग को निर्देश दिया है कि इस कदम के पीछे के कारणों की जांच करें।

बॉवरिंग हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने क्या कहा?

बॉवरिंग हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट अरविंद एम.एन. ने कहा, 'मुझे मिली जानकारी के अनुसार, मौत गोली लगने से हुई है। गोली सीने के बाईं ओर लगी, दिल और फेफड़ों को फाड़ दिया, और पीठ से बाहर निकल गई। इससे लगभग तुरंत ही बेहोशी और उसके बाद मौत हो गई होगी। हम अभी डिटेल्ड रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक गोली मिली है, जिसका साइज 6.35 mm है। बारूद के निशान के लिए उनके उंगलियों का टेस्ट भी किया है और खून का सैंपल भी लिया है। DNA सैंपल भी लिया है, जो एक स्टैंडर्ड प्रक्रिया है। पोस्टमॉर्टम से पहले CT स्कैन किया गया था, लेकिन मैंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है। डिटेल्ड  जांच के हिस्से के तौर पर कई पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जैसे कि क्या यह एक ही गोली थी। पुलिस फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के साथ तालमेल कर रही है और संबंधित सैंपल सौंप दिए गए हैं।'

परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करना शुरू

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों ने DGP के साथ मामले पर चर्चा की। बैठक में फैसला हुआ कि जांच को मजबूत बनाने के लिए इसे CID को सौंपा जाए। आज पोस्टमॉर्टम के साथ-साथ शुरुआती बयान दर्ज करने और अन्य कानूनी औपचारिकताएं हो रही हैं। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को ही उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की थी। पुलिस ने सीजे रॉय की मौत की जांच में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। जांचकर्ता इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं कि रॉय से आखिरी बार कब संपर्क हुआ था।

पुलिस कर रही है सीजे रॉय की डायरी की जांच

सूत्रों ने खुलासा किया कि पुलिस ने रॉय की डायरी बरामद की है, जो अब उनके कब्जे में है। इसमें मुख्य रूप से फिल्म स्टार्स के फोन नंबर हैं, जो सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस इसकी जांच रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। बता दें कि शुक्रवार को रॉय ने कथित तौर पर दोपहर करीब 3 बजे अपने ऑफिस में खुद को गोली मार ली थी। इस दौरान कर्नाटक और केरल की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पिछले 3 दिनों से तलाशी अभियान चला रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, गोली चलने की आवाज आने पर रिचमंड सर्कल के पास स्थित कार्यालय के कमरे में बाकी कर्मचारी पहुंचे, जहां राय लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से जख्मी मिले। राय को तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement