Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही क्यों हो रहा है; पर्दे के पीछे आखिर क्या हुआ?

महाराष्ट्र: सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही क्यों हो रहा है; पर्दे के पीछे आखिर क्या हुआ?

सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही क्यों हो रहा है? ये सवाल सभी के मन में है। इसका जवाब ये है कि पार्टी को एक हाथ में रखना बेहद जरूरी था और इसीलिए ये फैसला लिया गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 31, 2026 01:56 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 01:58 pm IST
Sunetra Pawar- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सुनेत्रा पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाली हैं। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी? सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज ही क्यों हो रहा है?

पर्दे के पीछे की वजह क्या है?

दरअसल जब अजित पवार ने बगावत की थी, उस समय वे बिल्कुल अकेले पड़ गए थे। एक तरफ अजित पवार और उनका परिवार था, तो दूसरी तरफ पूरा पवार परिवार—ऐसी स्थिति बन गई थी। पूरे पवार परिवार में से एक भी व्यक्ति अजित पवार के पक्ष में नहीं था।

लेकिन अजित पवार के निधन के बाद राष्ट्रवादी पार्टी की कमान संभालने को लेकर पवार परिवार में प्रयास शुरू हो गए थे। अजित पवार द्वारा बगावत कर खड़ी की गई राष्ट्रवादी पार्टी की ताकत और उसकी कमान एक हाथ में बनाए रखना बेहद जरूरी था। इसी कारण शुरुआत में तैयार न होने के बावजूद सुनेत्रा पवार इस फैसले के लिए राजी हुईं, ऐसी जानकारी है।

इसी वजह से अजित पवार के परिवार ने पहले पार्टी को मज़बूत करने और उसके बाद ही विलय पर चर्चा करने का फैसला लिया। यही कारण है कि पहले शपथ ग्रहण करने का निर्णय सुनेत्रा पवार और उनके परिवार ने लिया। अजित दादा द्वारा खड़ी की गई पार्टी को साथ लेकर वे आगे भविष्य में विलय की बातचीत को आगे बढ़ा सकती हैं।

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह 

सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। इसके लिए सुनेत्रा पवार कुछ ही समय में राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगी। यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा जाएगा। राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद सुनेत्रा पवार को आज दोपहर विधायक दल की नेता चुना जाएगा। इसके बाद केवल 10 मिनट का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement