Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार को गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर ने दी धमकी? मांगे 1 करोड़ रुपये, सेट से फनी Video वायरल

अक्षय कुमार को गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर ने दी धमकी? मांगे 1 करोड़ रुपये, सेट से फनी Video वायरल

अक्षय कुमार के व्हील ऑफ फॉर्च्यून में गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और चंकी पांडे पहुंचे। इस दौरान 'बैड मैन' और 'क्राइम मास्टर गोगो' ने खिलाड़ी कुमार से 1 करोड़ की फिरौती मांगी और उन्हें धमकी भी दी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2026 11:44 am IST, Updated : Jan 31, 2026 11:44 am IST
akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONYTVOFFICIAL अक्षय कुमार, शक्ति कपूर और गुलशन ग्रोवर

क्विज रियलिटी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और चंकी पांडे गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। इस दौरान उन्होंने साथ में बहुत मस्ती की और अपनी फिल्म के कुछ आइकॉनिक डायलॉग को रीक्रिएट किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'बैड मैन' और 'क्राइम मास्टर गोगो' खिलाड़ी कुमार से 1 करोड़ की फिरौती मंगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अक्षय कुमार के सामने उनके दांव पेंच काम नहीं आए। एक तरफ जहां अक्षय और गुलशन अपने आइकॉनिक 'हेरा फेरी' डायलॉग 'कबीरा स्पीकिंग' को रीक्रिएट करके सबको हंसाते हैं। वहीं, शक्ति अपने स्टाइल में उन्हें धमकी देते हुए नजर आए।

अक्षय कुमार से गुलशन ग्रोवर-शक्ति कपूर ने मांगे 1 करोड़

गुलशन ग्रोवर आगे अक्षय से कहते हैं, 'कबीरा स्पीकिंग भगवान की कसम, तेरा शो देखकर दिल गार्डन गार्डन हो गया। अगर खिलाड़ी है। देखो, अगर शो आगे चलाना है तो 1 करोड़ बाहर निकालो' जिसके तुरंत बाद अक्षय को एक और कॉल आता है, जो किसी और का नहीं बल्कि शक्ति कपूर का था। अक्षय फोन उठाते हुए बोलते हैं, 'अभी लुट रहा हूं बाद में फोन करना।' लेकिन शक्ति कपूर कहते हैं, 'मैं हूं क्राइम मास्टर गोगो अगर मुझे 1 करोड़ नहीं मिला तो आंखें निकाल के गोटियां खेलूंगा।' इस पर दोनों को एक साथ जवाब देते हुए सुपरस्टार कहते हैं, 'खेलने का बहुत शोक है न तो मैं तुम दोनों को 1 करोड़ दे रहा हूं... आ मेरे शो में' वीडियो के अंत में गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर कहते हैं- 'आ रहा हूं।'

अक्षय कुमार को इस एक्टर ने सिखाई थी एक्टिंग

शो में एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाता है, जब बॉलीवुड के OG क्राइम मास्टर शक्ति कपूर, एक्टर चंकी पांडे के साथ व्हील ऑफ फॉर्च्यून पर अक्षय कुमार के साथ शामिल होते हैं। आने वाले एपिसोड में खूब सारा ह्यूमर और क्लासिक बॉलीवुड वाइब्स का मजा मिलेगा। अक्षय को दर्शकों को यह बताते हुए देखा गया कि चंकी पांडे एक्टिंग स्कूल में उनके सीनियर थे और उन्होंने यह भी बताया कि चंकी एक्टिंग क्लास के दौरान अमिताभ बच्चन के सीन को रीक्रिएट करके उन्हें एक्टिंग सीखने में कैसे मदद करते थे। अपने शुरुआती एक्टिंग के दिनों के एक किस्से के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने चंकी पांडे को अपना पहला एक्टिंग मेंटर बताते हुए कहा, 'चंकी मेरे टीचर हैं।'

ये भी पढे़ं-

2026 की महा डिजास्टर फिल्म, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आजमाएगी किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

28 की उम्र में हुई विधवा, पति की मौत के 4 दिन बाद शूटिंग पर पहुंची थी एक्ट्रेस, कई भाषाओं में कर चुकी फिल्में

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement