अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 1 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयान चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है। भारत के खिलाफ मैच से उनका बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
पीसीबी ने मोहम्मद शयान को लेकर जारी किया आधिकारिक बयान
PCB ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान U19 के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शयान ICC U19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, क्योंकि एक सिनेरियो-बेस्ड प्रैक्टिस मैच के दौरान तेज गेंदबाज की गेंद विकेटकीपिंग करते समय उनकी नाक पर लग गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, और जल्द ही उनकी जगह एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया जाएगा।
U19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी थी मात
जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हारकर उनकी टीम ने टूर्नामेंट का आगाज किया था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक लगाई है। पिछले मुकाबले में मैन इन ग्रीन ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान का अगला मैच भारत से है और ये मैच जीतना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम भी इस वक्त अच्छे फॉर्म से गुजर रही है।
दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मैच सेमीफाइनल से पहले वर्चुअल नॉकआउट की तरह होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, वहीं पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें जीत के साथ-साथ नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा, इसका मतलब है कि उन्हें एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, ऐसे में सिर्फ सेमीफाइनल के लिए सिर्फ एक जगह अभी खाली है।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन या ईशान किशन? पांचवें टी20 मैच में किसे मिलेगा खेलने का मौका, कोच ने दिया ऐसा जवाब