वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के बाद अब ब्रिटेन को भी चीन के साथ व्यापार करने के खिलाफ बड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन को चीन के साथ व्यापार करना उनके लिए "बहुत खतरनाक" होगा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच संबंधों को रीसेट करने की कोशिश कर रहे हैं।
ब्रिटेन के लिए चीन से व्यापार करना खतरनाक
ट्रंप ने वाशिंगटन में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर बनी डॉक्यूमेंट्री "मेलानिया" की प्रीमियर के दौरान पत्रकारों से कहा, "खैर, उनके (ब्रिटेन) लिए ऐसा करना बहुत खतरनाक है।" उन्होंने आगे कहा कि कनाडा के लिए भी चीन के साथ व्यापार करना और भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि "कनाडा अच्छा नहीं कर रहा है, वे बहुत खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, और चीन को जवाब नहीं माना जा सकता। यह चेतावनी स्टार्मर की चीन यात्रा के दौरान आई है, जो 2018 के बाद किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पहली चीन यात्रा है। स्टार्मर ने शी जिनपिंग से तीन घंटे की बैठक की, जिसमें व्यापार, निवेश, तकनीक और सुरक्षा पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने लंबे समय तक स्थायी रणनीतिक साझेदारी बनाने पर सहमति जताई।
चीन-ब्रिटेन में क्या हुई बड़ी डील
कीर स्टार्मर की बीजिंग यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई बड़े समझौते हुए, जिससे ट्रंप बौखला गए हैं। चीन ने ब्रिटिश नागरिकों के लिए 30 दिनों तक वीजा-फ्री यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया। वहीं स्कॉच व्हिस्की पर चीन ने टैरिफ 10% से घटाकर 5% कर दिया। इसके अलावा एस्ट्राजेनेका जैसी कंपनियों के साथ 15 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की। स्टार्मर ने बीबीसी और स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हांगकांग सहित ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। उन्होंने कहा, "चीन को नजरअंदाज करना मूर्खता होगी। इस यात्रा से नौकरियों और धन सृजन के कई अवसर खुले हैं।" उन्होंने जोर दिया कि ब्रिटेन को अमेरिका और चीन के बीच चयन नहीं करना पड़ेगा।
ट्रंप ने कनाडा को चीन से डील पर 100 टैरिफ की धमकी दी है
पश्चिमी नेता अमेरिका की "अनिश्चितता" और ट्रंप की नीतियों से चिंतित होकर चीन की ओर झुक रहे हैं। ब्रिटेन से पहले हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी चीन यात्रा की और व्यापार-पर्यटन समझौते किए, जिस पर ट्रंप ने 100% टैरिफ की लगाने की धमकी दी थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चीन सभी देशों के साथ पारस्परिक लाभ और विन-विन भावना से सहयोग मजबूत करने को तैयार है। स्टार्मर अपनी एशिया यात्रा जारी रखेंगे और शनिवार को जापान में प्रधानमंत्री सनाए तकाइची से मुलाकात करेंगे। यह घटनाक्रम ट्रंप की "अमेरिका फर्स्ट" नीति और सहयोगियों पर दबाव के बीच वैश्विक व्यापार और गठबंधनों में बदलाव को दर्शाता है, जहां यूरोपीय देश और कनाडा जैसे सहयोगी चीन के साथ संबंध मजबूत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें