Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की कैसे हुई मौत, कराएंगे जांच, बोले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की कैसे हुई मौत, कराएंगे जांच, बोले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

बेंगलुरु में कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि इस मौत की हाई लेवल जांच कराई जाएगी।

Reported By : T Raghavan Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 30, 2026 11:16 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 12:05 am IST
सीजे रॉय के सुसाइड केस की होगी जांच- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (REPORTER) सीजे रॉय के सुसाइड केस की होगी जांच

कर्नाटक के Deputy CM डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन की मौत की हाई लेवल जांच का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सच्चाई सामने आए, और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि जब IT अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, तो उन्होंने जाकर खुद को गोली मार ली।बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के दफ्तर में शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी मेजों पर बिछी फाइलों को खंगाल रहे थे और हर तरफ गंभीर सन्नाटा पसरा था और इसी गहमागहमी के बीच चेयरमैन सीजे रॉय ने अचानक खुद को गोली मार ली थी। 


 सूत्रों के मुताबिक, पिछले आयकर विभाग के छापों के बाद आज फिर से नई रेड शुरू हुई थी, जिससे रॉय काफी तनाव में थे और जब अधिकारी उनके खातों की जांच कर रहे थे, तब संभवतः उस अपमान या आर्थिक संकट के दबाव को वे सह नहीं पाए और खुद को गोली मार ली। हालांकि इसकी जांच की जाएगी। इस मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। अधिकारियों की दफ्तर में मौजूदगी के बीच अपनी जान लेना यह दर्शाता है कि दबाव का स्तर कितना चरम पर रहा होगा और उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त की थी।
 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement