Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कमाल आर खान को मिली जमानत, ओशिवारा फायरिंग मामले में फंसे थे एक्टर, फ्लैट से किए थे फायर

कमाल आर खान को मिली जमानत, ओशिवारा फायरिंग मामले में फंसे थे एक्टर, फ्लैट से किए थे फायर

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को जमानत मिल गई है। ओशिवारा फायरिंग मामले में उन्हें बीते दिनों हिरासत में लिया गया था।

Reported By : Saket Rai Written By : Shyamoo Pathak Published : Jan 30, 2026 07:06 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 07:14 pm IST
Kamal R Khan- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : INSTAGRAM/ KAMAAL R KHAN कमाल आर खान

अंधेरी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता कमाल आर खान को जमानत दे दी है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को पिछले सप्ताह एक आवासीय इमारत पर दो गोलियां चलाने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। खान को भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या के प्रयास और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, साथ ही उन पर शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई थीं। खान ने जमानत की अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया था कि उनकी गिरफ्तारी मनमानी थी और यह मामला "जांच एजेंसी द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उन्होंने 18 जनवरी को ओशिवारा इलाके की नालंदा सोसाइटी में लाइसेंसी हथियार से दो गोलियां चलाईं। जांच के दौरान, पुलिस को सोसाइटी परिसर में दो गोलियां मिलीं, एक दूसरी मंजिल पर और दूसरी चौथी मंजिल पर। एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है। शुरुआत में, पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी न मिलने के कारण कोई खास सुराग नहीं ढूंढ पाई। हालांकि, फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि गोलियां खान के पास स्थित बंगले से चलाई गई थीं।

कमाल आर खान के वकील ने दी ये दलील

अभिनेता की वकील सना खान ने दलील दी कि उनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई मकसद साबित नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यह आरोप बाद में गढ़ा गया है और एक सुनी-सुनाई बात पर आधारित है, जिसका नाम रिमांड रिपोर्ट में नहीं है। वकील ने आगे कहा कि मात्र 22 कारतूस रखने से अभिनेता दोषी साबित नहीं होते, क्योंकि शस्त्र नियमों के तहत लाइसेंसधारी व्यक्ति एक वर्ष में 200 कारतूस खरीद सकता है। अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने विवादित वीडियोज को लेकर चर्चित रहते हैं एक्टर

बता दें कि कमाल आर खान अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। कई फिल्मों में काम कर चुके कमाल आर खान ने बॉलीवुड के कई सितारों से सीधे पंगा लिया है। इतना ही नहीं फिल्में देखकर अक्सर ही वे कलाकारों को रोस्ट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई लोगों ने उनका विवाद भी हो चुका है। मीका सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कमाल आर खान के साथ झगड़े की बात स्वीकार की थी। 

ये भी पढ़ें- पैरालाइज्ड हुआ सुपरस्टार तो करियर को भी मार गया लकवा, फिर पलटी किस्मत, खड़ा कर दिया 3300 करोड़ का अंपायर, अब कमबैक से मचाई धूम

बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने रिश्ते में खटपट की खबरों पर लगाया विराम, शेयर किया मजेदार वीडियो

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement