Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सिर से पैर तक अलग-अलग हिस्सों में दर्द, जानिए भविष्य में कौन सी बीमारी का होगा अटैक

सिर से पैर तक अलग-अलग हिस्सों में दर्द, जानिए भविष्य में कौन सी बीमारी का होगा अटैक

Body Pain Symptoms Of Disease: शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना किसी न किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए दर्द को दवा खाकर इग्नोर न करें। दर्द का कारण समझें और फिर समस्या को जड़ से खत्म करने पर काम करें।

Written By : Bharti Singh Edited By : Pankaj Kumar Published : Jan 30, 2026 10:54 am IST, Updated : Jan 30, 2026 10:54 am IST
शरीर में दर्द का कारण- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK शरीर में दर्द का कारण

दर्द कोई बीमारी नहीं है बल्कि शरीर की चेतावनी है। जब शरीर के अंदर कहीं सूजन होती है, कहीं नस दबती है, कहीं थकान हद पार करती है या तनाव अंदर ही अंदर नुकसान करने लगता है, तो बॉडी पेन के जरिए सिग्नल देती है। रुको, अब सेहत का ख्याल रखो। लेकिन हम क्या करते हैं ? क गोली ली और दर्द को दबाकर फिर से वही भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल जीने लगते हैं। जबकि कुछ दर्द ऐसे होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा है। जैसे- सीने में दर्द, जब बाईं तरफ हो, जबड़े या दांत तक जाए, सांस फूले, पसीना आए तो ये सीधे दिल का अलार्म है। लगातार बढ़ता पेट दर्द, बार-बार उल्टी या दर्द के साथ कमजोरी, ये मामूली नहीं है। गर्दन और कंधे का दर्द, जो मोबाइल देखने से बढ़ता जाए वो मांसपेशियों के कमजोरी की चेतावनी है। 

शरीर में दर्द रोगों की चेतावनी

हाथ-पैरों में झनझनाहट, सुन्नपन, जलन, ये नसों की बीमारी का सिग्नल है। सुबह उठते ही जोड़ों में अकड़न, सूजन, जलन होना आर्थराइटिस का इशारा है। याद रखिए दर्द होना गलत नहीं है, गलत है दर्द को इग्नौर करना। क्योंकि ये शरीर की आखिरी नहीं पहली चेतावनी होती है। जो समय रहते समझ गया वो बीमारी से बच गया और जो हर दर्द को 'नॉर्मल' कहकर टालता रहा, वो जिंदगी से समझौता करता रह जाएगा। इसलिए स्वामी रामदेव से जानते हैं अलग-अलग दर्द का इलाज क्या है?

दर्द से पता चलेगी होने वाली बीमारी

दिल को बनाएं मजबूत- दिल को स्वस्थ रखना है तो इसके लिए रोजाना  1 चम्मच अर्जुन की छाल, 2 ग्राम दालचीनी,  5 पत्ते तुलसी के पत्ते लें। इसे उबालकर काढ़ा बनाएं और रोजाना पीएं। इससे हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

जोड़ों के दर्द के उपाय- अगर आपको जोड़ों में दर्द बना रहता है तो इसके लिए आपको गर्म कपड़े पहने चाहिए। रोजाना 3 लीटर पानी पीएं। नियमित वर्कआउट करें और विटामिन D से भरपूर चीजों का सेवन करें। ऐसे लोगों को प्रोसेस्ड फूड, ग्लूटेन फूड, अल्कोहल और ज्यादा चीनी-नमक के सेवन से बचना चाहिए।

नस-मांसपेशी मजबूत- इसके लिए आपको डाइट में गिलोय, अश्वगंधा, गुग्गुल, गोखरू, पुनर्नवा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को शामिल करना चाहिए। 

मसल्स की कमजोरी कैसे दूर करें- नसों की कमजोरी को दूर भगाने के लिए रोजाना व्यायाम करें। खाने में विटामिन-डी से भरपूर खाना खाएं। दिन में 4-5 लीटर पानी पीएं। आंवले का सेवन करें। 

सिरदर्द से कैसे बचें- अगर आपको बहुत ज्यादा सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या है तो शरीर में गैस

नहीं बनने दें।  एसिडिटी को कंट्रोल करें और व्हीटग्रास, एलोवेरा लें का सेवन करें। शरीर में कफ
को बैलेंस करें, अणु तेल नाक में डालें। 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement