RRR के डायरेक्टर एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' की थिएट्रिकल रिलीज डेट सामने आ गई है, जो दुनिया भर में रिलीज होगी। ऐसे में यह इंडियन प्रोडक्शन 2027 की बड़ी इंटरनेशनल रिलीज में से एक बन गई है। इस एक्शन-एडवेंचर एपिक में आरआरआर के डायरेक्टर ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावनी के साथ फिर से काम कर रहे हैं, जिन्होंने राइज रौर रिवोल्ट के गाने 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का एकेडमी अवॉर्ड जीता था। तेलुगु सिनेमा के महेश बाबू इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ लीड रोल में हैं।
वाराणसी की रिलीज डेट
यह फिल्म पहले जनवरी 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब यह 7 अप्रैल, 2027 को थिएटर में आएगी। इस फिल्म की टक्कर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से नहीं होगी, जो मार्च 2027 में रिलीज होगी। इसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। यह प्रोजेक्ट श्री दुर्गा आर्ट्स एंड शोइंग बिजनेस के बैनर तले बनाया जा रहा है। प्रोड्यूसर्स में के एल नारायण और एस एस कार्तिकेय शामिल हैं।
महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा का होगा दुनिया भर में धमाका
फिल्म की कहानी हजारों सालों पहली की है और कई महाद्वीपों से होकर गुजरती है, जिसमें अंटार्कटिका से लेकर अफ्रीका और टाइटल वाले भारतीय शहर तक की कई जगहे शामिल हैं। फिल्म के पब्लिसिटी मटेरियल के अनुसार, यह इंडियाना जोन्स और जेम्स बॉन्ड की तरह है। 'वाराणसी' में महेश बाबू ने रुद्र का रोल निभाया है, प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मंदाकिनी नाम का किरदार निभाया है और मुख्य विलेन कुंभा का किरदार सुकुमारन निभा रहे हैं। राजामौली ने नवंबर में इस प्रोजेक्ट का फर्स्ट-लुक फुटेज जारी किया था।
महेश बाबू वाराणसी फिल्म में क्यों कर रहे काम
इवेंट में महेश ने कहा था कि वह अपने फैंस के अटूट सपोर्ट के लिए उनके आभारी हैं। एक्टर ने कहा, 'मैं अपने फैंस के प्यार और स्नेह के लिए उनका आभारी हूं। बहुत समय हो गया है। मैं आपको इम्प्रेस करने के लिए ये सब कर रहा हूं। यह इवेंट सिर्फ टाइटल बताने के लिए है... अभी और भी बहुत कुछ आने वाला है। मेरे पिताजी हमेशा चाहते थे कि मैं पौराणिक फिल्में करूं क्योंकि उन्हें लगता था कि वे मेरी पर्सनैलिटी पर सूट करती हैं। तब मैंने उनकी बात नहीं सुनी थी। आज वह आसमान से मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे।'
ये भी पढे़ं-
सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम