Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की निकल गई सारी हेकड़ी, T20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकाट करने चले थे!

पाकिस्तान की निकल गई सारी हेकड़ी, T20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकाट करने चले थे!

T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसका कनेक्शन पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भी है। इस खबर के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में शिरकत करने जा रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 29, 2026 07:33 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 07:33 pm IST
Pakistan - India TV Hindi
Image Source : AFP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

IND vs PAK: भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर चल रही अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। बोर्ड ने पहले ही अपनी T20 वर्ल्ड कप टीम के लिए 2 फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने की योजना तय कर दी है, जिससे यह लगभग तय हो गया है कि पाकिस्तान न तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा और न ही भारत के खिलाफ मैच से पीछे हटेगा। PCB से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टीम के लिए सभी यात्रा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। एक सूत्र ने कहा कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड के 2 फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने की पूरी तैयारी है। 

सूत्रों के अनुसार, PCB ने भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा चिंताओं का पूरा समर्थन किया था, लेकिन ICC के भीतर अपनी स्थिति को नुकसान पहुंचाए बिना पाकिस्तान इसके आगे कुछ नहीं कर सकता था। बता दें, BCCI, PCB और ICC के बीच त्रिपक्षीय समझौता पहले से मौजूद है, जिसके तहत 2027 तक ICC इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

बहिष्कार की कोई वजह नहीं

सूत्र ने तर्क देते हुए कहा कि पाकिस्तान का पूरा वर्ल्ड कप शेड्यूल श्रीलंका में है। PTI को सूत्र ने बताया कि अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट या भारत के खिलाफ मुकाबले के बहिष्कार का सवाल ही नहीं उठता। PCB से उम्मीद है कि वह 30 जनवरी को आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर देगा। हाल के दिनों में मीडिया में ऐसी खबरें चली थीं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट सकता है या भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है। हालांकि, बोर्ड के एक अंदरूनी सूत्र ने इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह अफवाह करार दिया। सूत्र के अनुसार, जब PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी, तब यह स्पष्ट किया गया था कि कोई भी फैसला पाकिस्तान क्रिकेट भविष्य को ध्यान में रखकर लिया जाएगा और ICC व अन्य सदस्य बोर्डों के साथ संबंध खराब नहीं किए जाएंगे।

राजनीति को खेल से अलग रखने की दलील

सूत्र ने यह भी कहा कि इन अटकलों में कोई तर्क नहीं है। भारत सरकार ने भले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया हो, लेकिन न्यूट्रल वेन्यू पर Asia Cup या ICC इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान मैच खेलने पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कैसे जायज ठहरा सकता है, जबकि उसका हमेशा से यही दावा रहा है कि राजनीति को खेल से दूर रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल

संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement