Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम

सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम

90 के दशक की उभरती हुई एक्ट्रेस रुखसार ने एक्टिंग करियर के बजाय अपनी बेटी को संभालने का फैसला लिया। उन्होंने 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' से वापसी की और इस फिल्म में वह सलमान खान की बहन के किरदार में नजर आईं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 29, 2026 07:45 am IST, Updated : Jan 29, 2026 07:45 am IST
Rukhsar rehman- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RUKHSARREHMAN रुखसार रहमान

रुखसार एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो दोनों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक की शुरुआत में डेब्यू करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया और 2000 के दशक में वापसी की। पिछले कुछ सालों में उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने अकेले सामना किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करती रहीं। सलमान खान स्टारर 'सनम बेवफा' से बाहर निकलने से लेकर 17 साल बाद 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में उनके साथ फिर से काम करने तक, रुखसार ने एक बेहतरीन सफर तय किया है। वह हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

सलमान खान की एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ी सनम बेवफा

रुखसार रहमान को शुरू में 1991 की फिल्म 'सनम बेवफा' में सलमान खान के साथ फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया था, लेकिन कुछ वजहों से उन्हें यह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। ANI से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे फिल्म सनम बेवफा करनी थी, लेकिन उस फिल्म का एक कॉन्ट्रैक्ट था और मेरे पिता उस कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे। उनका कहना था कि हम यह नहीं कर पाएंगे। चीजें बदलने से पहले मैं 3-4 दिन की शूटिंग कर चुकी थी। मजे की बात यह है कि मेकर्स ने कैरेक्टर का नाम रुखसार ही रखा।' रुखसार के जाने के बाद 'सनम बेवफा' में फीमेल लीड का रोल एक्ट्रेस चांदनी को मिला। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के साथ डेब्यू किया और फिल्म की सफलता के बाद रातों-रात स्टार बन गईं।

17 साल बाद सलमान खान की बहन बन की वापसी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रुखसार 'सनम बेवफा' में लीड रोल करने का मौका चूक गईं, लेकिन वह 17 साल बाद सलमान खान की 2008 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में फिर नजर आईं। एक्ट्रेस ने फिल्म में उनकी बहन मधु प्रजापति का रोल निभाया था। इसी इंटरव्यू में रुखसार ने सलमान के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'लेकिन सालों बाद मुझे सलमान के साथ फिर से काम करने का मौका मिला। मैंने गॉड तुस्सी ग्रेट हो में उनकी बहन का रोल निभाया था। उस फिल्म में काम करके बहुत अच्छा लगा।'

फिल्मों-टीवी ही नहीं, ओटीटी पर भी दिखाया जलवा

रुखसार ने 1990 के दशक की शुरुआत में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने से पहले 'याद रखेगी दुनिया' और 'इंतेहा प्यार की' जैसी फिल्मों में काम किया। वह 2005 में इंडस्ट्री में वापस आईं और तब से कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'पीके', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', '83' और 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा' में नजर आ चुकी हैं। वह कई टेलीविजन शो और वेब सीरीज में भी दिखाई दीं, जिनमें 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'तुम्हारी पाखी' और 'द गॉन गेम' शामिल हैं। वह आखिरी बार डिज्नी प्लस की आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में दिखाई दी थीं।

तलाक के बाद अब रुखसार कहां हैं?

अपने करियर ब्रेक के दौरान एक्ट्रेस रुखसार ने अपने पति असद अहमद के साथ अरेंज मैरिज की और 19 साल की उम्र में मां बन गईं। शादी में इतनी दिक्कतें थीं कि उन्हें अपनी 8 महीने की बेटी आयशा अहमद के साथ भागना पड़ा। तलाक के बाद उन्होंने खुद को और अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए अपने होमटाउन में एक कपड़ों का बुटीक खोला। रुखसार हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में अपना टैलेंट दिखा रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखे हुए हैं। अपना करियर फिर से बनाने के अलावा वह अपनी बेटी आयशा अहमद को भी सपोर्ट करती हैं, जो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं। आयशा अहमद का नाम एक्टर रोहित सराफ के साथ कई बार लिंक-अप किया जा चुका है।

ये भी पढे़ं-

दूसरी बार मां बनने वाली हैं 'छोटी बहू', जुड़वां बेटियों के जन्म के 2 साल बाद दी खुशखबरी, शेयर किया वीडियो

भारती सिंह ने बताया अपने छोटे बेटे का नाम, नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें भी की शेयर, फैन्स ने दी बधाई

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement