Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2023 की ब्लॉकबस्टर के सीक्वल का हुआ ऐलान, मोशन पोस्टर में दिखा खौफ-आंसू और दर्द, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

2023 की ब्लॉकबस्टर के सीक्वल का हुआ ऐलान, मोशन पोस्टर में दिखा खौफ-आंसू और दर्द, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Kerala Story 2: 2023 की ब्लॉकबस्टर 'द केरला स्टोरी' के सीक्वल का ऐलान भी अब हो गया है। हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच हलचल पैदा कर दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 28, 2026 11:55 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 11:55 pm IST
The Kerala Story 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SUNSHINEPICTURESOFFICIAL द केरल स्टोरी 2 का मोशन पोस्टर जारी

साल 2023 में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से भी एक रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। हालांकि, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। फिल्म शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी रही। मगर तमाम विवादों के बाद भी ये निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने में सफल रही। अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्माता इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका आज मोशन पोस्टर आज जारी कर दिया गया। फिल्म की पहली झलक से साफ होता है कि मेकर्स एक बार फिर दिल को दहला देने वाली खौफनाक कहानी दर्शकों के सामने लेकर आने वाले हैं।

जारी हुआ द केरल स्टोरी 2 का मोशन पोस्टर

सनशाइन पिक्चर्स ने बुधवार यानी 28 जनवरी 2026 को फिल्म का मोशन टीजर जारी किया, वहीं इसी के साथ बताया कि फिल्म का टीजर 30 जनवरी को जारी किया जाएगा। द केरल स्टोरी 2 में केरल की ही एक और खौफनाक कहानी को दिखाया जाएगा, जो बहुत जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने फिल्म का मोशन टीजर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म इसी साल 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी के साथ नई स्टारकास्ट की झलक भी दिखाई है।

द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड का मोशन पोस्टर

द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड के मोशन पोस्टर से पता चलता है कि इस बार कहानी और भी गंभीर और गहरी होने वाली है। मोशन पोस्टर में भड़कीले चेहरों की जगह महिलाओं के चेहरों पर डर और दर्द को दिखाया गया है। इसकी टैगलाइन है- 'क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं।' ये टैगलाइन एक गहरी और गंभीर कहानी की ओर इशारा करती है। द केरल स्टोरी 2 सच, नफरत और मानवता जैसे विषयों पर केंद्रित होगी, जो पहले भाग में भी देखने को मिला था। हालांकि, ये फिल्म के पहले भाग से आगे बढ़कर कुछ छिपी हुई सच्चाइयां उजागर करती नजर आएगी।

फिल्म की कास्ट

द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड! में उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया सहित कई उभरते हुए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है, जिन्होंने अमरनाथ झा के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं आशीन ए शाह इसके को-प्रोड्यूसर हैं, जो 'द केरल स्टोरी 2' के लिए एक सशक्त और क्रिएटिव टीम को साथ लाए हैं।

ये भी पढ़ेंः मुश्किल में रणवीर सिंह, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें अब किस मामले में फंसे 'धुरंधर' स्टार

Border 2 BTS: विशाल समुद्र में नहीं... यहां शूट हुआ था 'बॉर्डर 2' का वॉर सीन, जिसे देख फूट-फूटकर रोए दर्शक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement