Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 16 लाख के बराबर हुई 1 डॉलर की वैल्यू, अब तक के निचले स्तर पर पहुंची ईरान की करेंसी

16 लाख के बराबर हुई 1 डॉलर की वैल्यू, अब तक के निचले स्तर पर पहुंची ईरान की करेंसी

ईरान में ये प्रदर्शन 28 दिसंबर को रियाल की वैल्यू में भारी गिरावट के विरोध में शुरू हुए थे और जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भी तेजी से फैल गए।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 28, 2026 10:12 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 10:12 pm IST
iran, iran currency, irani currency, iran rial, irani rial, irani rial value against dollar, irani c- India TV Paisa
Photo:FREEPIK डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ने भी रियाल को बनाया कमजोर

भीषण आंतरिक अशांति से जूझ रहे इस्लामिक देश ईरान की करेंसी रियाल में भीषण गिरावट का सिलसिला जारी है। ईरानी मुद्रा बुधवार को टूटकर 16 लाख रियाल प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। ईरान के स्थानीय मुद्रा कारोबारियों ने ये जानकारी दी। इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही रियाल पहली बार 15 लाख प्रति डॉलर के स्तर तक फिसला था। रियाल में ये तेज गिरावट ऐसे समय में देखी जा रही है, जब ईरान में आर्थिक संकट को लेकर शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को एक महीना पूरा हो चुका है।

ईरान में 28 दिसंबर को शुरू हुए थे विरोध प्रदर्शन 

ईरान में ये प्रदर्शन 28 दिसंबर को रियाल की वैल्यू में भारी गिरावट के विरोध में शुरू हुए थे और जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भी तेजी से फैल गए। राजधानी तेहरान के ग्रैंड बाजार में दुकानदारों ने रियाल की गिरती कीमत, बहुत ज्यादा महंगाई और कुछ खाने-पीने की चीजों और ईंधन पर सरकारी सब्सिडी खत्म करने के फैसले के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी थीं और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए गए। 

अशांति में अभी तक हजारों लोगों की मौत

ईरान की सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती से कार्रवाई की है। देश को बीते दो हफ्तों से ज्यादा समय तक इंटरनेट बैन का भी सामना करना पड़ा है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का दावा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी की इस कार्रवाई में अभी तक कम-से-कम 6221 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ, ईरान सरकार ने कहा कि अशांति में कम से कम 3117 लोग मारे गए हैं, जिनमें 2427 आम नागरिक और सुरक्षा बल के जवान थे और बाकी के लोग आतंकवादी थे।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ने भी रियाल को बनाया कमजोर

ईरान में बड़े स्तर पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी ने भी देश की मुद्रा रियाल की वैल्यू में गिराने में बड़ी भूमिका निभाई है। ईरान के नए नियुक्त सेंट्रल बैंक के गवर्नर अब्दोलनासर हेम्मती ने मंगलवार को कहा था कि "विदेशी मुद्रा बाजार अपने सामान्य रास्ते पर चल रहा है।" 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement