Mutual Fund Schemes: बीते कुछ हफ्तों से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस उतार-चढ़ाव के बीच बाजार का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और इसकी वजह से ही निवेशकों के स्टॉक पोर्टफोलियो के साथ-साथ म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि, उतार-चढ़ाव के इस दौर में कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों के पोर्टफोलियो को काफी हद तक संभालकर रखा हुआ है। यहां हम आपको कुछ मल्टी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 23.85 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया है।
3 साल में बंपर रिटर्न
बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 769.67 अंकों (0.94%) की गिरावट के साथ 81,537.70 अंकों पर और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 241.25 अंकों (0.95%) के नुकसान के साथ 25,048.65 अंकों पर बंद हुआ था। 1 दिसंबर को सेंसेक्स 86,159.02 और निफ्टी 26,373.20 अंकों के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। भारतीय शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के बीच ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो को मैनेज किया हुआ है। आज हम यहां आपको उन 5 मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस उतार चढ़ाव के बीच पिछले 3 साल में बंपर रिटर्न दिया है।
Kotak Multi Cap Fund
AMFI के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में कोटक मल्टी कैप फंड का नाम सबसे ऊपर है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 23.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Axis Multi Cap Fund
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एक्सिस मल्टी कैप फंड है, इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 22.66 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
Mahindra Manulife Multi Cap Fund
महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 20.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Nippon India Multi Cap Fund
5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टी कैप फंड्स की लिस्ट में चौथा नाम निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड का है। इस फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को 20.70 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न दिया है।
LIC MF Multi Cap Fund
पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टी कैप फंड्स की लिस्ट में पांचवां नाम एलआईसी एमएफ मल्टी कैप फंड का है। इस फंड ने निवेशकों को 20.68 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































