Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. PAN कार्ड पर आपके नाम कितने लोन हैं एक्टिव? ऐसे पता कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप, तुरंत चेक करना है समझदारी

PAN कार्ड पर आपके नाम कितने लोन हैं एक्टिव? ऐसे पता कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप, तुरंत चेक करना है समझदारी

पैन नंबर के जरिये आप आसानी से घर बैठे या बैंक की मदद से अपने नाम से चल रहे लोन का पता तुरंत कर सकते हैं। समय-समय पर ऐसा करना बेहद जरूरी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 26, 2026 10:00 am IST, Updated : Jan 26, 2026 10:01 am IST
ऐसा करने से अपने बजट और बचत के हिसाब से सही निर्णय लेना संभव होता है। - India TV Paisa
Photo:FREEPIK PIXABAY ऐसा करने से अपने बजट और बचत के हिसाब से सही निर्णय लेना संभव होता है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके PAN कार्ड पर कोई लोन दिख रहा है, जिसे आपने लिया भी था या कभी अप्लाई ही नहीं किया? कभी-कभी आपने लोन चुका भी दिया हो, लेकिन उसका रिकॉर्ड अभी भी आपके क्रेडिट प्रोफाइल में रह सकता है। यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर और भविष्य में लोन लेने की क्षमता पर पड़ सकता है। बैंक या अन्य लेंडर इस जानकारी के आधार पर आपका लोन रिजेक्ट कर सकते हैं या ऊंची ब्याज दर लगा सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने PAN कार्ड पर लोन और क्रेडिट डिटेल्स चेक करें। इससे किसी भी गलती या फ्रॉड को जल्दी पकड़ने में मदद मिलती है और आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड हमेशा सही रहता है। आप घर बैठे भी ऑनलाइन PAN कार्ड पर लोन डिटेल्स को चेक कर सकते हैं। उन्हें सही और अपडेटेड रख सकते हैं।

PAN कार्ड पर एक्टिव लोन चेक करना क्यों है जरूरी

अगर कोई आपके नाम से लोन ले रहा है, तो आपको तुरंत पता चल जाएगा। ऐसा करने से अपने बजट और बचत के हिसाब से सही निर्णय लेना संभव होता है। गलत या अप्रयुक्त लोन का रिकॉर्ड आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है। किसी भी मिसरिपोर्टिंग या डाटा एरर को समय रहते ठीक किया जा सकता है। एक और बात यह भी जरूरी है कि इससे किसी तरह की गलत लोन रिपोर्टिंग से भविष्य में कानूनी समस्याएं समय रहते पता चलती हैं। PAN कार्ड पर अपने लोन की जानकारी नियमित रूप से चेक करना आपकी वित्तीय सुरक्षा और भविष्य की योजनाओं के लिए बेहद जरूरी है।

स्टेप बाय स्टेप तरीका - 1 

क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें। जब भी आप कोई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, लेंडर क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करते हैं। क्रेडिट ब्यूरो आपके सभी चालू और पुराने क्रेडिट रिकॉर्ड का विस्तृत विवरण प्रदान करते हैं।

TransUnion CIBIL

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
लॉगिन के लिए PAN और संपर्क नंबर डालें।
OTP दर्ज करके वेरिफाई करें।
"Get Free CIBIL Score" पर क्लिक करें।
Accounts सेक्शन में आप अपने सक्रिय लोन, लेंडर्स और उनके स्टेटस की जानकारी देख सकते हैं।

Experian
वेबसाइट पर जाएं और "Free Credit Score" पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण भरें और OTP से वेरिफाई करें।
Terms को स्वीकार करके "Get Report" पर क्लिक करें।
Credit Accounts सेक्शन में सक्रिय लोन, लेंडर्स, बैलेंस और स्टेटस की जानकारी देखें।

Equifax
वेबसाइट पर जाएं और Personal या Business Credit Report चुनें।
ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें।
रिपोर्ट डाउनलोड करें और इसमें सक्रिय लोन, लोन टाइप, बैलेंस आदि की जानकारी देखें।

CRIF High Mark
वेबसाइट पर जाएं और अपना नाम, PAN नंबर और संपर्क विवरण दर्ज करें।
लॉगिन के लिए सिक्योरिटी सवालों के जवाब दें।
Free Report विकल्प चुनें। अगर ऑथेंटिकेशन सफल रहा, तो रिपोर्ट आपके ईमेल पर आएगी।
रिपोर्ट डाउनलोड करें और Accounts सेक्शन में सभी सक्रिय लोन की जानकारी देखें।

स्टेप बाय स्टेप तरीका - 2

फिनटेक मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर भी आप यह पता लगा सकते हैं। यह प्रोसेस अलग-अलग ऐप में अलग-अलग होता है, लेकिन फिनटेक ऐप के ज़रिए पैन कार्ड पर एक्टिव लोन चेक चेक निम्न तरीके से कर सकते हैं:
1. एक भरोसेमंद ऐप इंस्टॉल करें।
2. वेरिफाई और साइन अप करने के लिए KYC डिटेल्स दें।
3. ज़्यादातर ऐप्स में एक्टिव लोन चेक करने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म होता है, ताकि आप हर लोन को आसानी से रिव्यू और मैनेज कर सकें।
प्रो टिप - फ्रॉड और आइडेंटिटी थेफ़्ट से बचने के लिए पक्का करें कि आप एक भरोसेमंद ऐप चुनें।

स्टेप बाय स्टेप तरीका - 3

सीधे अपने लेंडर यानी बैंक या वित्तीय संस्थान से PAN कार्ड पर लोन चेक करें:

मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के जरिए
अपने लेंडर के लोन ऐप या नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करें।
अकाउंट सेक्शन में जाकर अपने सक्रिय लोन की जानकारी देखें।
अगर कोई एक्टिव लोन है, तो उसका प्रकार, EMI ड्यू, बकाया बैलेंस और अगली ड्यू डेट चेक करें।

बैंक की वेबसाइट पर जाएं
बैंक की वेबसाइट पर अपने अकाउंट से लॉगिन करें।
वेबसाइट पर एक्टिव लोन और रीपेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए एक विशेष सेक्शन उपलब्ध होता है।

बैंक से सीधे संपर्क करें
कस्टमर सपोर्ट को कॉल करें या नजदीकी ब्रांच पर जाएं।
जानकारी साझा करने से पहले आपको अपना PAN नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स देने होंगे।

लोन स्टेटमेंट का रिव्यू करें
बैंक द्वारा भेजे गए लोन स्टेटमेंट (पोस्ट या ईमेल) को चेक करें।
स्टेटमेंट में आपके सभी पेमेंट्स, लोन की अवधि और बकाया बैलेंस का पूरा रिकॉर्ड मिलता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement