Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका! DDA के 1712 फ्लैट्स की बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू, 25% तक की बंपर छूट

दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका! DDA के 1712 फ्लैट्स की बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू, 25% तक की बंपर छूट

दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और महंगे होम लोन के दौर में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक ऐसी आवास योजना पेश की है, जो मिडिल क्लास और पहली बार घर खरीदने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 25, 2026 05:36 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 05:36 pm IST
DDA फ्लैट्स की बुकिंग- India TV Paisa
Photo:OFFICIAL WEBSITE DDA फ्लैट्स की बुकिंग

दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और महंगे होम लोन के दौर में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक बार फिर आम और मिडिल क्लास के लिए किफायती आवास लेकर आया है। नागरिक आवास योजना 2026 के तहत डीडीए ने राजधानी में 1712 फ्लैट्स बिक्री के लिए उतारने का ऐलान किया है, जिन पर 25 फीसदी तक की सीधी छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जिससे घर खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

शनिवार से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

डीडीए ने योजना के तहत फ्लैटों के लिए शनिवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद 28 जनवरी से फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ता और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है।

नरेला और सिरसपुर में उपलब्ध होंगे फ्लैट

इस योजना में दिल्ली के नरेला और सिरसपुर इलाके में बने फ्लैट शामिल हैं। नरेला में 298 एचआईजी, 459 एमआईजी, 481 एलआईजी और 63 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, सिरसपुर में 411 एलआईजी फ्लैट्स रखे गए हैं। अलग-अलग आय वर्ग के हिसाब से फ्लैटों का विकल्प होने से पहली बार घर खरीदने वालों को भी खास फायदा मिलने की उम्मीद है।

पूरी तरह ऑनलाइन होगी बुकिंग प्रक्रिया

डीडीए ने इस बार पूरी बुकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है। आवेदक घर बैठे न सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, बल्कि भुगतान और दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और दलालों की भूमिका भी कम होगी।

प्रीमियम आवास योजना में भी मिलेगा मौका

इसके अलावा प्रीमियम आवास योजना 2026 के तहत 582 फ्लैट्स और गैरेज की ऑनलाइन ई-नीलामी भी की जाएगी। इसके लिए 13 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, जबकि 23 फरवरी से ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement