Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2026: घर, इलाज और बीमा होगा सस्ता? बजट से मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत

Budget 2026: घर, इलाज और बीमा होगा सस्ता? बजट से मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत

बजट 2026 को लेकर आम जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं। खासकर मिडिल क्लास और छोटे परिवारों की नजर इस बार ऐसे कदमों पर टिकी है जो उनकी जेब पर सीधे असर डालें। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बजट में आम आदमी के रोजमर्रा के खर्चों में भी राहत के संकेत हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 25, 2026 04:45 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 04:45 pm IST
बजट 2026 से आम आदमी को...- India TV Paisa
बजट 2026 से आम आदमी को क्या उम्मीद?

बजट 2026 से देश की मिडिल क्लास और आम आदमी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों के बीच, लोग इस बार बजट में ऐसे कदमों की तलाश कर रहे हैं, जो उनकी जेब पर बोझ कम करें और जीवन को आसान बनाएं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बजट सिर्फ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम परिवारों के लिए भी कई राहत पैकेज ला सकता है।

मुंबई स्थित विवेकानंद एजुकेशन सोसाइटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कविता कनबार के अनुसार, बजट 2026 का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और एक्सपोर्ट्स पर रहेगा, जिससे प्राइवेट इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मजबूत होगी। साथ ही आम आदमी को टैक्स, GST और बीमा में राहत मिलने की संभावना है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीक में निवेश बढ़ेगा

बजट 2026 में रेलवे, सड़क, एयर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई प्रमुख सेक्टर्स में निवेश बढ़ने की संभावना है। इससे न केवल रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि मिडिल क्लास परिवारों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं भी मिलेंगी। कस्टम और टैक्स सिस्टम को आसान बनाने, SEZ सुधारने और टैरिफ रेशनलाइज करने के कदम भी आम आदमी को महंगाई से राहत देने में मदद करेंगे।

बीमा और स्वास्थ्य खर्च में राहत

पिछले साल के सुधारों को ध्यान में रखते हुए, इस बार के बजट में जीएसटी में छूट और जीवन तथा स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स राहत बढ़ाने की उम्मीद है। इससे मिडिल क्लास परिवारों के लिए बीमा पॉलिसी लेना आसान होगा और इलाज के खर्च में सीधे लाभ मिलेगा।

MSME और स्टार्टअप को मिलेगा सहारा

बजट 2026 में MSME और स्टार्टअप्स को टैक्स-फ्री प्रोत्साहन देने की प्लानिंग है। इससे छोटे व्यवसायों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। इसके असर से आम आदमी को रोजगार के अवसर बढ़ने और अर्थव्यवस्था में स्थिरता का फायदा मिलेगा।

आम आदमी की उम्मीदें

मिडिल क्लास और छोटे परिवारों की नजरें इस बजट पर हैं। वे चाहते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी सस्ती हो, घर, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च में राहत मिले और टैक्स के बोझ में कमी आए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बजट 2026 इन पहलुओं पर ध्यान देता है, तो यह आम परिवारों के लिए राहत का बड़ा पैकेज साबित हो सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement