Axar Patel and Varun Chakravarthy out: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल की वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया।
अक्षर की कब होगी वापसी?
दरअसल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी की वजह साफ है। अक्षर को सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। दूसरे मैच में उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला और वह तीसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाए। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि अक्षर पटेल को अभी थोड़ा और समय चाहिए। उम्मीद है कि वह अगले मैच में वापसी करेंगे।
दूसरी ओर, वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज के पहले दो T20 मैचों में कुल तीन विकेट हासिल किए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा। टीम मैनेजमेंट ने स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को प्राथमिकता दी है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि रवि बिश्नोई T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वरुण को लगातार बाहर रखना कई सवाल खड़े कर रहा है। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप को देखते हुए वरुण को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ब्रेक दिया जा रहा है।
ईशान किशन बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे T20 में भारत ने एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया। ईशान किशन को पिछले मैच में लगी चोट के कारण बाहर रखा गया है, जबकि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। काइल जैमीसन की जगह जैक फोक्स को मौका दिया गया है।
प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री
IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, कहीं बदला तो नहीं है मुकाबले का वक्त