Australia Women Cricket Team New Captain: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में टीम की कप्तान ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, जिसके बाद कप्तान की कुर्सी खाली होने जा रही है। अब अगले महीने से ऑस्ट्रेलियन टीम को अपने घर में भारतीय टीम का सामना करना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम नए कप्तान की तलाश में जुटी है। इस बीच ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तान को लेकर बड़ी खबर आई है।
जल्द मिलेगा नया कप्तान
दरअसल, एलिसा हीली के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट की टीमों के कप्तान की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 7क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोफी मोलिनेक्स को ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया जाएगा। सोफी मोलिनेक्स WBBL में मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तान हैं और 2021 से टीम की कप्तानी कर रही हैं। उन्होंने टीम को 2024-25 सीजन जिताने में मदद की थी। 28 साल की ऑलराउंडर सोफी ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 17 ODI और 38 T20I मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 79 विकेट अब तक झटके हैं।
इस महीने की शुरुआत में हीली ने घोषणा की थी कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रही हैं और फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनका आखिरी होगा। वह T20I में नहीं खेलेंगी, क्योंकि वह चाहती हैं कि टीम इस साल के आखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में नया कप्तान टीम की कमान संभाले।
हीली ने बताई रिटायरमेंट की वजह
हीली को दिग्गज मेग लैनिंग से कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। चौंकाने वाले रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा कि यह काफी समय से होने वाला था। पिछले कुछ साल शायद किसी भी चीज से ज्यादा मानसिक रूप से थकाने वाले रहे हैं। कुछ चोटें भी लगीं।
हीली ने आगे कहा कि उन्हें हमेशा लगा है कि उनमें एक कॉम्पिटिटिव फीलिंग है। वह मुकाबला करना चाहती हैं, जीतना चाहती हैं और मैदान पर खुद को चुनौती देना चाहती हैं। उन्हें लगता है कि पिछले साल WBBL शायद एक वेक-अप कॉल था। दोनों हाथों से बल्ला न पकड़ पाना भी मददगार नहीं था, लेकिन सुबह उठकर यह सोचना, बस क्रिकेट का एक और दिन, इसने उन्हें सच में हैरान कर दिया क्योंकि उन्हें अब भी लगता था कि उन्हें यह खेल खेलना पसंद है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री
IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, कहीं बदला तो नहीं है मुकाबले का वक्त