Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तलाक की खबरों के बीच प्रतीक ने अपर्णा यादव संग नई फोटो पोस्ट की, लिखा- All is Good, हम चैं‍पियनों का परिवार

तलाक की खबरों के बीच प्रतीक ने अपर्णा यादव संग नई फोटो पोस्ट की, लिखा- All is Good, हम चैं‍पियनों का परिवार

अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्‍नी अपर्णा यादव से तलाके मुद्दे पर यू टर्न मार लिया है। उन्होंने नया इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट डाला है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि ऑल इज गुड।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 28, 2026 05:02 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 05:03 pm IST
aparna yadav and prateek yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTARGRAM- PRATEEK YADAV अपर्णा यादव और प्रतीक यादव।

कुछ दिन पहले अपनी भाजपा नेता पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान करने वाले प्रतीक यादव की नई इंस्टा पोस्ट सामने आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के बीच चल रहा विवाद अब सुलझ चुका है। अब प्रतीक ने नया इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट डाला है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि ऑल इज गुड, अब सबकुछ ठीक हो गया है। पत्‍नी अपर्णा के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए उन्‍होंने लिखा है, हम चैंपियनों का परिवार है। यानि उन्‍होंने साफ कर दिया है कि उनके और अपर्णा के बीच सब ठीक है और वह तलाक नहीं ले रहे हैं। 

नई पोस्ट में क्या?

जो तस्वीर प्रतीक ने पोस्ट की है इसमें पति-पत्नी दोनों प्रेम में डूबे दिख रहे हैं। हालांकि, यह तस्वीर काफी पुरानी है। इसके साथ उन्होंने गाना 'Untill I Found You' को ऐड किया है। इस तस्वीर में अपर्णा और प्रतीक एक दूसरे की बांहो में बांह डालकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पत्‍नी अपर्णा के साथ फोटो पोस्‍ट करते हुए प्रतीक ने लिखा है, ''ऑल इज गुड, चैंपियन वही होते हैं जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी की समस्याओं को मजबूती से कुचलकर आगे बढ़ते हैं। हम चैंपियनों का परिवार है।'' यानि उन्‍होंने साफ कर दिया है कि उनके और अपर्णा के बीच सब ठीक है और वह तलाक नहीं ले रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव को भी टैग किया है। 

prateek yadav insta post
Image Source : INSTAGRAM- PRATEEK YADAV
प्रतीक यादव की नई इंस्टा पोस्ट।

 
19 जनवरी की पोस्ट अब भी डिलीट नहीं

बता दें कि 19 जनवरी को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा को परिवार बर्बाद करने वाली और आत्ममुग्ध बताया था। उन्होंने लिखा था, “मैं जितनी जल्दी संभव होगा, इस स्वार्थी महिला से तलाक ले लूंगा। इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए।” इसके बाद तलाके मुद्दे पर आज प्रतीक मे यू टर्न मार लिया है। हालांकि तलाक को लेकर की गई पुरानी पोस्ट अब भी उन्होंने डिलीट नहीं की है।

यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं अपर्णा

अपर्णा यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। अपर्णा यादव ने 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। मार्च, 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गई थीं और पार्टी के लिए प्रचार किया था। अपर्णा को सितंबर, 2024 में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

यह भी पढ़ें-

ईमेल पर प्यार का इजहार, 10 साल डेटिंग के बाद शादी, अब इंस्टाग्राम पर टूटा रिश्ता, ऐसी थी अपर्णा-प्रतीक की लव स्टोरी

कौन हैं अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव? राजनीति से रखते हैं दूरी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement