Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई, इस टीम ने भी मारी बाजी

बांग्लादेश के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालिफाई, इस टीम ने भी मारी बाजी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। बांग्लादेश की टीम ने इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल कर लिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 28, 2026 04:28 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 04:32 pm IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AFP बांग्लादेश

Bangladesh qualify for T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 और बांग्लादेश क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। साल 2026 के आगाज के साथ खबर आई कि BCCI के कहने पर KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। BCCI के इस कदम से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इतना खफा हुआ कि उसने 7 फरवरी से खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से ही इनकार कर दिया। करीब 3 हफ्तों तक ICC और BCB के बीच बातचीत का दौर चलता रहा, लेकिन अंत में नतीजा वही निकला जिसका डर था। बांग्लादेश अपनी बात से पीछे नहीं हटा। इसके बाद ICC को मजबूरी में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल करना पड़ा।

बांग्लादेश ने किया क्वालिफाई

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच बांग्लादेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। आप ये जानकर चौंक गए होंगे, लेकिन यहां साफ कर दें कि बांग्लादेश ने मेन्स T20 वर्ल्ड कप नहीं बल्कि वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जी हां, बांग्लादेश ने सुपर-6 में थाईलैंड को 39 रनों से हराकर इस साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है। बांग्लादेश की टीम के लिए यह खबर काफी राहत देने वाली है क्योंकि टीम के फैंस मेन्स वर्ल्ड कप का बॉयकाट करने से काफी आहत हैं। मेन्स T20 वर्ल्ड कप न सही, फैंस के पास  वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी टीम को चियर करने का मौका होगा।

नीदरलैंड को मिला वर्ल्ड कप का टिकट

बांग्लादेश के अलावा नीदरलैंड की टीम ने भी वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल कर लिया है। बता दें, नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। ऐसे में वूमेन्स वर्ल्ड कप 2026 अपने आप में खास होने वाला है।

गौरतलब है कि वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी। 8 टीमें पिछले T20 वर्ल्ड कप 2024 और T20I रैंकिंग के आधार पर चुनी गई हैं। वहीं, 4 टीमें क्वालिफिकेशन के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करेंगी। बांग्लादेश और नीदरलैंड के क्वालिफाई करने के साथ ही 10 टीमें वर्ल्ड कप की तय हो गई हैं। अब सिर्फ 2 टीमों का क्वालिफाई करना बाकी है। 

यह भी पढ़ें

इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा

जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की हार के साथ लगा दोहरा झटका, इस वजह से ठोका गया भारी जुर्माना

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement