विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में अब तक लीग स्टेज के 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो सकी है। वहीं बाकी की 2 जगह के लिए चारों टीमें रेस में बनी हुई हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 27 जनवरी को हुए मैच के बाद अब भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जहां तीन रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं उनके लिए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब आखिरी मैच में जीत हासिल करना भी जरूरी हो गया है।
जेमिमा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा
गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम तय समय पर अपने ओवर्स का कोटा पूरा करने में सफल नहीं हो पाई थी, जिसमें मुकाबला खत्म होने के बाद WPL मैच अधिकारियों ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर जुर्माना लगाने का फैसला किया। चौथे सीजन में ये जेमिमा का ओवर रेट के मामले में पहला अपराध था तो उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की थी, जिसमें गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर्स तक 166 रन बना चुकी थी, जिसके बाद आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 5 रन ही बना सकी और तीन रनों से इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी मैच नॉकआउट जैसा
WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अभी लीग स्टेज में एक मुकाबला खेलना है, जिसमें उनका सामना यूपी वॉरियर्स की टीम से होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के नजरिए से उनके लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। ये मैच जीतने के साथ उनके कुल 8 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि यदि दिल्ली कैपिटल्स को हार मिलती है तो उस स्थिति में गुजरात जाएंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वहीं आरसीबी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा। इस स्थिति में नेट रनरेट अगर दिल्ली कैपिटल्स का बेहतर होता है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
ये भी पढ़ें
धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा कारनामा, जेम्स एंडरसन के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे अंग्रेज बने