Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखे साइलेंट वॉरियर्स, जानिए किन मोर्चों पर तैनात की जाती है भैरव बटालियन?

Explainer: कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखे साइलेंट वॉरियर्स, जानिए किन मोर्चों पर तैनात की जाती है भैरव बटालियन?

कर्तव्य पथ पर से भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। गणतंत्र दिवस में पहली बार कर्तव्य पथ पर साइलेंट वॉरियर्स कही जाने वाली भैरव बटालियन भी मार्च करते हुई दिखी।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 26, 2026 06:40 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 07:12 pm IST
भैरव बटालियन- India TV Hindi
Image Source : PTI भैरव बटालियन

आज देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। दिल्ली के कर्तव्य पथ से दुनिया ने नए भारत की ताकत देखी। आज हिंद की सेना का शौर्य, राफेल और सुखोई की गर्जना ने दुश्मनों के पसीने छुड़ा दिए। 26 जनवरी के परेड में उस एलीट कमांडो बटालियन ने पहली बार हिस्सा लिया, जिसके कदमताल से ही दुश्मनों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। ये भैरव बटालियन भारतीय सेना के सबसे भरोसेमंद साथी हैं, ये साइलेंट वॉरियर्स कैसे कठिन हालात में सेना की मदद करते हैं। शौर्य और शक्ति के प्रदर्शन के साथ ही सेना के मधुर बैंड ने कैसे देशवासियों को देशभक्ति के जोश से भर दिया।

नई, हाई-टेक और क्विक रिएक्शन यूनिट

26 जनवरी के मौके पर पहली बार भैरव बटालियन का मार्चिंग दस्ता पूरे अनुशासन के साथ परेड करता दिखा। जब ये बटालियन कदमताल करता है तो दहशत से दुश्मन के कलेजे दहल जाते हैं। भैरव बटालियन नई, हाई-टेक क्विक रिएक्शन यूनिट्स हैं, जिन्हें पैदल सेना और एलीट फोर्सेस के बीच कॉर्डिनेशन बनाने के लिए तैयार किया गया है।

इन जगहों पर किया जाता है तैनात

भैरव बटालियन की ये यूनिट्स सीमावर्ती इलाकों में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसे लाइट कमांडो फोर्स भी कहा जा सकता है जो कि बेहद फुर्तीली और घातक है। खासकर चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर तेज और जोरदार अभियानों के लिए इसे डिजाइन किया गया है।

भैरव बटालियन के जवान

Image Source : PTI
भैरव बटालियन के जवान

कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का दिखा रिप्ले

पिछले साल 6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जो अदम्य साहस दिखाया था। आज कर्तव्य पथ पर उसका रिप्ले दिखा। वायुसेना के वायुवीरों ने आसमान पर सिंदूर फॉर्मेशन बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जिस तरह से महज़ 88 घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। ब्रह्मोस अटैक से 11 पाकिस्तानी एयरबेस को उड़ा दिया था। आज उसकी झांकी निकली।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मैसेज

इसमें सुखोई फाइटर जेट से दागे जाने वाले ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश मिसाइल और दूसरे काउंटर ड्रोन गन्स को दिखाया गया। जाहिर है, इन तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सीधा मैसेज दे दिया है और वो मैसेज ये है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। हिंदुस्तान की सेना के शूरवीर ऑपरेशन सिंदूर के अगले राउंड में पाकिस्तान का इतिहास और भुगोल बदल देंगे।

एक बार फिर गरजा राफेल

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय फौज ने पाकिस्तान का क्या-क्या उड़ाया था। आज कर्तव्य पथ पर सबकुछ दिखाया गया। जिस राफेल ने पाकिस्तान का पसीना छुड़ाया था। आज दिल्ली में वो एक बार फिर गरजा। जिस सुखोई ने पाकिस्तानी एयरबेस में तबाही मचाई थी, आज उसका दम एक बार फिर दुनिया ने देखा। जिस ब्रह्मोस ने आतंकी अड्डो को मिटाया था, आज उसका ट्रेलर देखकर पाकिस्तान घबरा गया।

कर्तव्य पथ पर करतब दिखाते राफेल

Image Source : X/NARENDRAMODI
कर्तव्य पथ पर करतब दिखाते राफेल

दुनिया ने देखी भारतीय सेना की ताकत

जो आकाश मिसाइल पाकिस्तान को घुटनों पर लाई, वो आज एक बार फिर एक्शन में नजर आई। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज एक बार फिर दुनिया ने भारत की ताकत देखी। वायुवीरों का हैसला देखा। वो फाइटर जेट और वो हथियार देखे, जिन्होंने पिछले साल मई में महज 88 घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। 

राफेल ने बनाया विजय फॉर्मेशन 

ऑपरेशन सिंदूर में राफेल ने SCALP और मेटियोर मिसाइलों से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और एयर स्ट्रिप को भयंकर नुकसान पहुंचाया था। आज कर्तव्य पथ पर राफेल ने एक बार फिर अपना कौशल दिखाया, राफेल ने 900 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से विजय फॉर्मेशन बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 फाइटर जेट्स ने भी अहम रोल प्ले किया था। सुखाई ने बिना पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसे ब्रह्मोस मिसाइल से वहां तबाही मचा दी थी। पाकिस्तान के कई आतंकी अड्डों को उड़ा दिया था।

Mi-17 1V हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला गणतंत्र दिवस है। यही वजह है कि आज भारतीय सेना के हर हथियार में वो धार दिखी, जो पिछले साल मई में पाकिस्तान ने महसूस की थी। भारीतय सेना के Mi-17 1V हेलीकॉप्टर, जिनके ऊपर ऑपरेशन सिंदूर की विजय पताका और देश का तिरंगा शान से लहरा रहा था।

रुद्र और ALH मार्क-4 हेलीकॉप्टर ने बनाया प्रहार फॉर्मेशन

ऑपरेशन सिंदूर के झंडे के साथ ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर आसमान में गरजा उसके साथ रुद्र और ALH मार्क-4 हेलीकॉप्टर ने मिलकर प्रहार फॉर्मेशन बनाया। प्रहार फॉर्मेशन के ठीक पीछे अपाचे हेलीकॉप्टरों का दस्ता आसमान में गरजा, अपाचे हेलीकॉप्टरों ने आकाश में गरुण फॉर्मेशन बनाया। 

सेनाओं ने अपनी ताकत का दिखाया ट्रेलर

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बेस्ड ये झांकी, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स की उस ताकत का ट्रेलर है, जो पिछले साल सरहद पार मुनीर की फौज ने देखा था। 22 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। कैसे भारतीय सेना के ब्रह्मोस ने पाकिस्तानी एयरबेस को उड़ा दिया था? पाकिस्तानी फौज को परेशन करने वाला आकाश मिसाइल सिस्टम और दुश्मन के खेमे में तबाही मचाने वाला राफेल भी है। इसमें एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और सुखाई फाइटर जेट को भी रखा गया। इसके साथ ही ड्रोन किलर कही जाने वाली L70 गन भी है।

 क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की भी झांकी निकाली गई

परेड के दौरान भारतीय हथियारों की भरमार दिखी, ये वे हथियार थे जिन्हें या तो भारत में बनाया गया था या भारत ने दूसरे देशों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया के तहत खुद डेवलप किया। इन्हीं हथियारों में दुनिया की सबसे घातक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की भी झांकी निकाली गई। ये वही हथियार हैं, जिसकी ताकत, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Explainers से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement