-
Image Source : Instagram/@geethaarts
रोशन मेका और अनस्वरा राजन स्टारर फिल्म 'चैंपियन' 25 दिसंबर, 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर अपना रन पूरा करने के बाद फिल्म अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर आप भी ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो घर बैठे देख सकते हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई।
-
Image Source : X/@Netflix_INSouth
'चैंपियन' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। यह फिल्म 29 जनवरी, 2026 को ऑनलाइन प्रीमियर होगी, जिसकी ऑफिशियल पुष्टि प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की गई है। अपडेट शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'फुटबॉल ग्राउंड का चैंपियन ही नहीं, बल्कि मैदान का सैनिक भी। चैंपियन नेटफ्लिक्स पर देखें, 29 जनवरी को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है!' ओटीटी पर हिट होने के बाद ये हिंदी में भी डब की जाएगी।
-
Image Source : X/@Netflix_INSouth
'चैंपियन' की कहानी 1948 आजादी के बाद की है और यह हैदराबाद राज्य के सिकंदराबाद के एक फुटबॉल खिलाड़ी माइकल विलियम्स की कहानी है, जिस पर उस समय निजामों का राज था। एक बेकरी में काम करने वाले माइकल का एकमात्र सपना इंग्लैंड जाकर एक फुटबॉल स्टार बनने की है, जब आखिरकार उसे लंदन के एक मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो उसके पिता का अतीत उसके रास्ते में रुकावट बन जाता है, जिससे वह देश में एंट्री नहीं कर पाता।
-
Image Source : Instagram/@geethaarts
इंग्लैंड पहुंचने की बेताबी में माइकल एक फ्लाइट पायलट के लिए बंदूकों का अवैध कार्गो पहुंचाने के लिए सहमत हो जाता है। इस यात्रा के दौरान वह बैरनपल्ली नाम के एक गांव में पहुंच जाता है, जहां गांव वाले निजामों और रजाकारों के शासन के खिलाफ सक्रिय रूप से लड़ रहे हैं। माइकल के उनके संघर्ष में शामिल होने के बाद गांव वालों के साथ क्या होता है और क्या वह आखिरकार अपना सपना पूरा कर पाता है, यही फिल्म की मुख्य कहानी है।
-
Image Source : Instagram/@iamrshn
'चैंपियन' में रोशन मेका मुख्य भूमिका में हैं और अनस्वरा राजन फीमेल को-लीड का किरदार निभा रही हैं, जो तेलुगु सिनेमा में उनका डेब्यू है। फिल्म में नंदामुरी कल्याण चक्रवर्ती, संतोष प्रताप, के के मेनन, प्रकाश राज, मुरली शर्मा, रणवीर शौरी, नरेश, वेन्नेला किशोर, अर्चना, रविंद्र विजय और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा दुलकर सलमान कैमियो अपीयरेंस में हैं।
-
Image Source : Instagram/@iamrshn
प्रदीप अद्वैतम द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का संगीत मिकी जे मेयर ने दिया है। आर माधी ने सिनेमैटोग्राफी संभाली है, जबकि कोटागिरी वेंकटेश्वर राव एडिटर हैं। 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था, लेकिन इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर मात्र 17 करोड़ कमाए थे।
-
Image Source : Instagram/@geethaarts
एक्टर श्रीकांत के बेटे रोशन मेका अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म चैंपियन के साथ बड़े पर्दे पर लौटे, जो पेलि संडाडी के बाद उनकी दूसरी फिल्म थी। उनकी पहली फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिले और श्रीलीला को एक होनहार नए चेहरे के तौर पर पहचान मिली। वहीं चैंपियन से उम्मीदें ज्यादा थीं क्योंकि उनकी पहली और दूसरी रिलीज के बीच चार साल का लंबा गैप था।