Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका में चल क्या रहा था? लीक हुआ ट्रंप के सांसद का ऑडियो; खुले राज

भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका में चल क्या रहा था? लीक हुआ ट्रंप के सांसद का ऑडियो; खुले राज

भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अंदर की दरारें खुलकर सामने आ गई हैं। रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें बड़ी बातें कही हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 26, 2026 08:34 am IST, Updated : Jan 26, 2026 08:34 am IST
Donald Trump (L) Republican Senator Ted Cruz (R)- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump (L) Republican Senator Ted Cruz (R)

India-America Trade Deal: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के भीतर भीतर ट्रेड डील को लेकर क्या चल रहा था यह अब सामने आ गया है। रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक हुई है। लीक हुए ऑडियो में क्रूज ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की खुलकर आलोचना की और राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं। Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर क्रूज ने ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना की है। क्रूज ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को रोकने का ठीकरा वेंस, व्हाइट हाउस सलाहकार पीटर नवारो और 'कभी-कभी' ट्रंप पर भी फोड़ा है।

क्रूज ने ट्रंप की नीतियों का उड़ाया मजाक

Axios के मुताबिक लगभग 10 मिनट की ये रिकॉर्डिंग एक रिपब्लिकन सूत्र ने उपलब्ध कराई थी, जो 2025 की शुरुआत और मध्य में पार्टी डोनर्स के साथ क्रूज की बैठकों में रिकॉर्ड की गई थी। इनमें क्रूज खुद को एक मुक्त-व्यापार समर्थक के रूप में पेश करते नजर आए, साथ ही उन्होंने 2028 में संभावित रिपब्लिकन प्राइमरी में वेंस को चुनौती देने की तैयारी भी जताई। क्रूज ने ट्रंप की टैरिफ नीति का मजाक भी उड़ाया और डोनर्स को चेतावनी दी कि ये टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर सकते हैं।

ट्रंप के साथ कैसी रही मुलाकात?

रिपब्लिकन सीनेटर ने बताया कि अप्रैल 2025 में ट्रंप की ओर से टैरिफ लागू करने के बाद, उन्होंने और कुछ अन्य सीनेटरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी थी। लेकिन, आधी रात तक चली इस बातचीत में ट्रंप उन पर चिल्लाए और गालियां दीं। क्रूज ने कहा, "ट्रंप उस दिन बहुत खराब मूड में थे। मैंने उनसे कई अच्छी बातचीतें की हैं, लेकिन ये उनमें से एक नहीं थी।

क्रूज ने किसका लिया नाम?

टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर क्रूज ने पार्टी डोनर्स को बताया कि उन्होंने व्हाइट हाउस से भारत के साथ व्यापार समझौते को मंजूरी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। जब एक डोनर ने पूछा कि प्रशासन में कौन इसका विरोध कर रहा है, तो क्रूज ने पीटर नवारो, जेडी वेंस और 'कभी-कभी' ट्रंप का नाम लिया।

जेडी वेंस को लेकर क्या बोले क्रूज?

रिकॉर्डिंग में क्रूज ने वेंस को कंजर्वेटिव पॉडकास्टर टकर कार्लसन का चेला करार दिया। उन्होंने कार्लसन पर यहूदी-विरोधी भावनाएं और इजरायल-विरोधी विदेश नीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। क्रूज ने कहा, "टकर ने जेडी को बनाया। जेडी टकर का चेला है, और दोनों एक ही हैं।" हालांकि, क्रूज ने सोशल मीडिया पर कार्लसन के खिलाफ अभियान चलाया है, लेकिन सार्वजनिक रूप से उन्हें वेंस से जोड़ने से अब तक परहेज किया था।

यह भी पढ़ें:

इंसान या स्पाइडरमैन! बिना रस्सी के 101 मंजिला इमारत पर चढ़ा शख्स; देखें वीडियो

फिलीपींस में हुआ दर्दनाक हादसा, समुद्र में डूबी 350 से अधिक लोगों को ले जा रही Ferry; 7 शव बरामद

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement