Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. काव्या मारन की टीम सनराइजर्स बनी चैंपियन, तीसरी बार जीता SA20 का खिताब

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स बनी चैंपियन, तीसरी बार जीता SA20 का खिताब

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरी बार SA20 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को फाइनल में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 26, 2026 12:19 am IST, Updated : Jan 26, 2026 12:19 am IST
SA20- India TV Hindi
Image Source : SA20 सनराइजर्स ईस्टर्न केप

ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रिट्जके की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग 2026 का खिताब अपने नाम कर लिया। केप टाउन में 25 जनवरी को खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में SRH की मालकिन काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का बड़ा कारनामा किया। इससे पहले टीम ने साल 2023 और 2024 का खिताब जीता था। वहीं, साल 2025 में MI केपटाउन चैंपियन बना था। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेवाल्ड ने 56 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी यह शतकीय पारी बेकार चली गई।

स्टब्स और ब्रिट्जके के बीच शानदार साझेदारी

दरअसल, 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और मैच पूरी तरह प्रिटोरिया कैपिटल्स के पक्ष में जाता दिख रहा था। ऐसे मुश्किल हालात में स्टब्स और ब्रिट्जके ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की यादगार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में 63 रन की विस्फोटक पारी खेली और आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। वहीं, मैथ्यू ब्रिट्जके ने भी फाइनल में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में फाइनल से पहले दो अर्धशतक जड़ चुके ब्रिट्जके ने इस दबाव भरे मुकाबले में 49 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौका जड़ा। ब्रिट्जके ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे स्टब्स को खुलकर खेलने का मौका मिला।

रोमांचक हुआ फाइनल 

सनराइजर्स ईस्टर्न केप की परेशानी की शुरुआत पहले ही ओवर में हो गई थी, जब जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले लुंगी एंगिडी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (18) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और छठे ओवर में पवेलियन लौट गए। जॉर्डन हरमन (3) और जेम्स कोल्स (1) के विकेट जल्दी गिरने से टीम पूरी तरह दबाव में आ गई थी। इसके बाद स्टब्स और ब्रिट्जके ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ अंदाज अपनाया। दोनों ने अगले सात ओवरों में 52 रन जोड़े। अंतिम चार ओवरों में टीम को जीत के लिए 56 रन चाहिए थे। 17वें ओवर में ब्रिट्जके ने लिजाड विलियम्स के खिलाफ हमला बोलते हुए 14 रन बटोरे। इसके बाद 18वें ओवर में 21 रन और 19वें ओवर में 12 रन आए। अंतिम ओवर में जब 9 रन की जरूरत थी, तब स्टब्स ने ब्राइस पार्सन्स की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर मुकाबला खत्म कर दिया। इस शानदार जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने न सिर्फ एक रोमांचक फाइनल अपने नाम किया, बल्कि SA20 इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतकर अपनी बादशाहत भी साबित की।

यह भी पढ़ें

संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement