Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Legends Pro T20 League 2026: भारत में कैसे देखें लाइव? जानें फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

World Legends Pro T20 League 2026: भारत में कैसे देखें लाइव? जानें फुल शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग 2026 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें शिरकत करेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन गोवा की धरती पर होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 25, 2026 10:57 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 10:57 pm IST
World Legends Pro T20 League 2026- India TV Hindi
Image Source : PTI हरभजन सिंह और शिखर धवन

World Legends Pro T20 League 2026 Live Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए एक नया और रोमांचक टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। ये नई लीग है वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो T20 लीग 2026 (WLPT20L), जो गोवा में खेली जाएगी। इस लीग के सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे, जहां दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में जबरदस्त T20 एक्शन देखने को मिलेगा। यह टूर्नामेंट गोवा के वर्ना स्थित 1919 स्पोर्ट्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस धमाकेदार लीग का आगाज 26 जनवरी से होगा। टूर्नामेंट के पहले पहले मुकाबले में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली दिल्ली वॉरियर्स का सामना शिखर धवन की अगुवाई वाली दुबई रॉयल्स से होगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनकी कमान हरभजन सिंह, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे स्टार क्रिकेटर संभालते नजर आएंगे। सभी टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी और टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में बराबर पॉइंट्स होने की स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। 

टीमें और उनके कप्तान

  • दिल्ली वॉरियर्स - हरभजन सिंह
  • दुबई रॉयल्स - शिखर धवन
  • गुरुग्राम थंडर्स - थिसारा परेरा
  • महाराष्ट्र टायकून्स - दिनेश कार्तिक
  • पुणे पैंथर्स - किरोन पोलार्ड
  • राजस्थान किंग्स - इयोन मॉर्गन

World Legends Pro T20 League 2026 का पूरा शेड्यूल 

  • 26 जनवरी - दिल्ली वॉरियर्स vs दुबई रॉयल्स (7:30 PM)
  • 27 जनवरी - पुणे पैंथर्स vs गुरुग्राम थंडर्स (2:30 PM)
  • 27 जनवरी- राजस्थान किंग्स vs महाराष्ट्र टायकून्स (7:30 PM)
  • 28 जनवरी -  दुबई रॉयल्स vs गुरुग्राम थंडर्स (2:30 PM)
  • 28 जनवरी -  दिल्ली वॉरियर्स vs पुणे पैंथर्स (7:30 PM)
  • 29 जनवरी -  राजस्थान किंग्स vs दुबई रॉयल्स (2:30 PM)
  • 29 जनवरी -  गुरुग्राम थंडर्स vs महाराष्ट्र टायकून्स (7:30 PM)
  • 30 जनवरी - महाराष्ट्र टायकून्स vs दिल्ली वॉरियर्स (2:30 PM)
  • 30 जनवरी - पुणे पैंथर्स vs राजस्थान किंग्स (7:30 PM)
  • 31 जनवरी - गुरुग्राम थंडर्स vs राजस्थान किंग्स (2:30 PM)
  • 31 जनवरी - दुबई रॉयल्स vs पुणे पैंथर्स (7:30 PM)
  • 1 फरवरी -  पुणे पैंथर्स vs महाराष्ट्र टायकून्स (2:30 PM)
  • 1 फरवरी -  दिल्ली वॉरियर्स vs गुरुग्राम थंडर्स (7:30 PM)
  • 2 फरवरी -  राजस्थान किंग्स vs दिल्ली वॉरियर्स (2:30 PM)
  • 2 फरवरी -  महाराष्ट्र टायकून्स vs दुबई रॉयल्स (7:30 PM)
  • 3 फरवरी -  सेमीफाइनल -1 और सेमीफाइनल-2 (2:30 PM और 7:30 PM)
  • 4 फरवरी -  फाइनल (7:30 PM)

भारत में लाइव कहां देखें मुकाबले?

भारतीय फैंस FanCode पर टूर्नामेंट लाइव देख पाएंगे। FanCode ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। वहीं, जो दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह लीग ना सिर्फ क्रिकेट का रोमांच बढ़ाएगी, बल्कि गोवा के रंगीन माहौल में फैंस को एक यादगार अनुभव भी देगी।

यह भी पढ़ें

क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement