Hardik Pandya Catch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मैदान पर सिर्फ बल्ले और गेंद से ही नहीं, बल्कि अपनी फुर्तीली फील्डिंग से भी मैच का रुख पलट सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे T20I मुकाबले में हार्दिक ने ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस भी दंग रह गए।
हार्दिक ने लपका कमाल का कैच
न्यूजीलैंड की पारी की तीसरी ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग खराब रही। इस दौरान मिड-ऑफ पर तैनात हार्दिक पांड्या ने अपनी बाईं ओर शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा और कॉन्वे की पारी का अंत कर दिया। इस कैच के साथ ही न्यूजीलैंड को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा और टीम का स्कोर 6 रन पर 1 विकेट हो गया।
डेवोन कॉन्वे ने हर्षित राणा की गेंद पर स्टेप आउट किया और लेंथ गेंद को जगह बनाकर खेला, लेकिन फायदा नहीं उठा सके। शॉट खेलने के दौरान कॉन्वे का बल्ला घूम गया। गेंद मिडऑफ की तरफ गईं, जहां खड़े हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन छलांग लगाई और गुलाटी लगाते हुए गिर पड़े लेकिन गेंद को हाथ से छूटने नहीं दिया। इस तरह भारत को पहली सफलता मिल गई।
हर्षित राणा ने 5वीं बार किया शिकार
कॉन्वे का यह भारत दौरा अब तक खास नहीं रहा है। उन्होंने ODI सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जरूर लगाया था, लेकिन इसके बाद वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। T20I सीरीज में भी वह अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर्षित ने इस दौरे पर पांच पारी में पांचवीं बार कॉन्वे का शिकार किया है।
भारत ने जीता टॉस
गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सूर्या का यह दांव बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड का टॉप आर्डर पावरप्ले में ही लड़खड़ा गया। कॉन्वे के बाद रचिन रवींद्र भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी चलते बने। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर टिम सीफर्ट को क्लीन बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी