Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय युवक की हत्या, ब्रिटिश कोलंबिया गैंगवार से जुड़ा मामला

कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय युवक की हत्या, ब्रिटिश कोलंबिया गैंगवार से जुड़ा मामला

कनाडा में भारतीय मूल के 28 साल के एक युवक की हत्या हो गई है। कनाडा पुलिस ने इसे बीसी गैंगवार से जुड़ा माना है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 25, 2026 06:32 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 06:32 pm IST
कनाडा के तथाकथित गैंगवार में मारा गया भारतीय मूल का युवक दिलराज सिंह। - India TV Hindi
Image Source : X@MONIKAGUL कनाडा के तथाकथित गैंगवार में मारा गया भारतीय मूल का युवक दिलराज सिंह।

बर्नाबी (कनाडा): कनाडा में शनिवार को भारतीय मूल के एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। वैंकूवर की एक पत्रकार के अनुसार यह हत्या ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नाबी शहर में हुई गोलीबारी में। मारे गए व्यक्ति की पहचान रविवार को 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है। इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस 

युवक की सनसनीखेज हत्या के बाद ब्रिटिश कोलंबिया जांच टीम इस घटना की पुष्टि। पुलिस ने बताया कि दिलराज की हत्या ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) के चल रहे गैंग संघर्ष से जुड़ी हुई है। पुलिस के अनुसार, दिलराज सिंह गिल पहले से ही उनकी जांच टीम के रडार पर थे। वे स्थानीय गैंग गतिविधियों से परिचित थे और उनकी मौत को लक्षित हमला माना जा रहा है। हत्या की घटना शुक्रवार शाम बर्नाबी के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां कई गोलियां चलाई गईं। 

पंजाब का रहने वाला था युवक

दिलराज सिंह गिल मूल रूप से पंजाब से थे और पिछले कुछ वर्षों से कनाडा में रह रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। बीसी हत्या जांच टीम के प्रवक्ता ने कहा, “यह हत्या बीसी में चल रहे गैंग वॉर का हिस्सा लगती है। हमने कई महीनों से इस तरह के लक्षित हमलों में वृद्धि देखी है, खासकर सिख समुदाय से जुड़े युवकों के बीच। हम सभी संभावित लीड्स की जांच कर रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। स्थानीय सिख समुदाय में उसकी मौत से शोक की लहर है। 

सिख समुदायों ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद कई समुदायिक संगठनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बीसी में हाल के महीनों में गैंग-संबंधित हिंसा बढ़ी है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2025 में अब तक 40 से ज्यादा गैंग-संबंधित हत्याएं हुई हैं, जिनमें ज्यादातर ड्रग तस्करी और क्षेत्रीय कब्जे को लेकर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये संघर्ष अब सड़कों पर खुलेआम हो रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें। जांच जारी है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement