पटना: तेज प्रताप आज मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने राहुल गांधी को डरपोक नेता और फटफटिया मास्टर कहा। कहा कि चिकन बनाना ही उनका काम है। खाली फटफटिया चलाकर प्रदूषण फैलाने से कुछ नहीं होनेवाला है।
कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन अब टूट रहा है, इस पर तेज प्रताप ने कहा कि पहले ही कर लेना था चाहिए था, लेट क्यों कर दी कांग्रेस ने। चुनाव लड़ लिया सब मिलके और हार गया। पहले ही जब राहुल गांधी फटफटिया चला रहे थे तब उसी समय कर लेना चाहिए थे। वे फटफटिया मास्टर हैं। वे फटफटिया चला सकते हैं, मुर्गा भात बना सकते हैं, यही काम है उनका।
डरपोक हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ. शकील अहमद के बयान से जुड़ा सवाल जब तेज प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने कहा,"डरपोक तो है ही राहुल गांधी..इसमें कौन सा दो मत है.. खाली मुंह पर बोल दिया कि अयोध्या जाएंगे दर्शन करने के लिए जाएंगे काहे नहीं गए? जाना चाहिए था न.. खाली फटफटिया चलाने से होगा, प्रदूषण फैलाने से होगा।'
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को राष्ट्रीय जनता दल की कमान सौंपे जाने को लेकर सवाल पूछा जा रहा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल का फैसला है। वहीं जब रोहिणी के ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रोहिणी ने जो लिखा वह 100 प्रतिशत सही है। इसके बाद कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन से जुड़े सवाल का जवाब देने के क्रम में वे राहुल गांधी पर भड़क गए और उन्हें फटफटिया मास्टर तक बता डाला।
बता दें कि लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को रविवार को यहां हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार हुई थी, जिसमें ‘महागठबंधन’ ने 36 वर्षीय नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा करके चुनाव लड़ा था।