Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के बाद अब WCA बांग्लादेश के सपोर्ट में आया, ICC के कड़े एक्शन पर उठाया सवाल

पाकिस्तान के बाद अब WCA बांग्लादेश के सपोर्ट में आया, ICC के कड़े एक्शन पर उठाया सवाल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की छुट्टी हो गई है। बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 25, 2026 03:58 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 04:20 pm IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश

ICC T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने पर वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन (WCA) ने गहरी चिंता जताई है। WCA ने 25 जनवरी को कहा कि यह क्रिकेट के लिए दुखद पल है। उन्होंंने कहा कि यह फैसला खेल के भविष्य को लेकर गंभीर आत्ममंथन की मांग करता है। ICC ने 24 जनवरी को पुष्टि की थी कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है। ICC ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग को टूर्नामेंट से ठीक पहले पूरा करना संभव नहीं था, इसलिए यह कठिन फैसला लिया गया। बता दें, WCA प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की एक ग्लोबल संस्था है, जिसमें कई देशों के खिलाड़ी सदस्य हैं। लेकिन, भारतीय क्रिकेटर इस संस्था के सदस्य नहीं हैं।

फैंस के लिए बेहद दुखद पल

WCA के सीईओ टॉम मोफैट ने बयान में कहा कि T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश का हटना और क्रिकेट के सबसे बड़े इंटरनेशनल T20 टूर्नामेंट में एक अहम क्रिकेटिंग देश की गैरमौजूदगी हमारे खेल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों और फैंस के लिए बेहद दुखद है। यह ऐसा क्षण है, जिस पर गहराई से विचार किए जाने की जरूरत है। दरअसल, BCB ने IPL से मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। हालांकि, ICC ने साफ किया कि भारत में बांग्लादेश की टीम, अधिकारियों या फैंस के लिए कोई भी सुरक्षा खतरा नहीं है और तय शेड्यूल में बदलाव सही नहीं होगा।

 WCA ने मौजूदा मॉडल पर उठाए सवाल 

ICC बोर्ड की 21 जनवरी को हुई बैठक में बांग्लादेश का प्रस्ताव 14-2 के बड़े अंतर से खारिज कर दिया गया, जिसमें केवल पाकिस्तान ने उसका सपोर्ट किया। PTI के मुताबिक, WCA ने क्रिकेट के मौजूदा वैश्विक संचालन मॉडल पर भी सवाल उठाए। मोफैट ने कहा कि हाल के सालों में समझौतों का पालन न होना, खिलाड़ियों के अधिकारों में कटौती और उनसे परामर्श की कमी जैसे मुद्दे इस खेल की एकता और भविष्य के लिए खतरा बन रहे हैं।

उन्होंने सभी क्रिकेट प्रशासकों से अपील की कि वे विभाजन के बजाय एकजुटता पर ध्यान दें और खिलाड़ियों, बोर्डों व लीग्स के साथ मिलकर खेल के हित में काम करें। साथ ही, WCA ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि वे भविष्य में भी BCB समेत सभी हितधारकों के साथ मिलकर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में खेलने पर स्कॉटलैंड बोर्ड का बड़ा बयान, ICC चेयरमैन जय शाह को कहा धन्यवाद

U19 World Cup में इस अनजान टीम को मिली पहली जीत, 28.2 ओवर में मैच को कर लिया अपने नाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement