2023 में रिलीज हुई 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी और 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब फैंस इस फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसे देखकर रणबीर कपूर के फैंस हैरान हैं। दरअसल, फिल्म के एक हिस्से में रणबीर काफी बढ़े हुए वजन में दिखाई दिए थे। इस हिस्से में उन्हें मोटा और निकली हुई तोंद के साथ दिखाया गया था। फैंस का मानना था कि रणबीर ने सच में इस हिस्से के लिए वजन बढ़ाया था, लेकिन अब उनकी तोंद और बढ़े वजन का सच सामने आ चुका है।
'एनिमल' में रणबीर ने पहना था सिलिकॉन फैट सूट
फिल्म 'एनिमल' का बिहाइंड-द-सीन का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई गई है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि अभिनेता ने कुछ सीन में उम्रदराज और मोटे दिखने के लिए वजन नहीं बढ़ाया था, बल्कि एक खास तरह का सिलिकॉन फैट सूट पहना था, जो उन्हें मोटा दिखाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
वायरल हो रहे वीडियो में प्रोस्थेटिक्स टीम के सदस्यों को रणबीर के शरीर के हिसाब से सावधानीपूर्वक सिलिकॉन फैट सूट बनाते देखा जा सकता है, जो उनकी त्वचा के रंग के साथ फिट बैठता है। साथ ही टीम को एक-एक चीज पर बारीकी से काम करते देखा जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि क्लोज-अप शॉट्स और मूवमेंट के दौरान भी किसी को ये भनक न लगे कि ये तोंद नकली है। टीम ने जिस तरह से बारीकियों पर ध्यान दिया था, यूजर उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। और यही कारण है कि कई दर्शकों ने मान लिया था कि रणबीर ने इस भूमिका के लिए वजन बढ़ाया था।
एनिमल के बारे में
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल (2023) में रणबीर कपूर ने 'रणविजय' का किरदार निभाया था। ये एक बेहद हिंसक एक्शन ड्रामा है जो पिता और बेचे के बीच के उलझे हुए, जुनूनी रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। एनिमल में रणबीर ने एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया है, जो अपने भावनात्मक रूप से दूर रहने वाले पिता (अनिल कपूर द्वारा अभिनीत) के कारण बचपन ट्रॉमा से गुजर रहा है। जब उसके पिता पर जानलेवा हमला होता है, तो विजय बदले के लिए सारी हदें पार कर देता है और अपने दुश्मनों से बदला लेता है।
रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणबीर इन दिनों अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं। फिलहाल वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। फिल्म जून 2026 में रिलीज होगी। इसके बाद रणबीर नितेश तिवारी की 'रामायणः पार्ट वन' में दिखाई देंगे, जो दिवाली 2026 के मौके पर यानी नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म में वह भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा 2027 में 'एनिमल पार्क' के आने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः पॉपुलर LGBTQ इंफ्लूएंसर की मौत, थाईलैंड के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका